scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावराहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी चुनाव हारने जा रहे हैं, बेरोजगारी है सबसे बड़ा मुद्दा

राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी चुनाव हारने जा रहे हैं, बेरोजगारी है सबसे बड़ा मुद्दा

कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर पीएम मोदी को जमकर निशाने पर लिया और बेरोजगारी को देश का सबसे बड़ा मुद्दा बताया.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. गांधी बेरोजगारी को देश का सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए रोजगार देने के मामले में पीएम को फेल बताया और उन पर अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया.

राहुल गांधी ने कहा कि आधा से ज्यादा चुनाव खत्म हो चुका है. नरेंद्र मोदी चुनाव हारने जा रहे हैं. बेरोजगारी को मुद्दा बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका नहीं देश का मुद्दा है. 2 करोड़ रोजागार देने के वादे पर मोदी फेल हो चुके हैं. वह देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिए हैं. देश इस पर जवाब चाहता है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने न्याय योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इसके जरिए हम देश को न्याय देंगे. यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी जरूरी योजना है. इससे अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि रोजगार पर मोदी का कोई प्लान नहीं है.

भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि वह जब लोगों से कहते हैं चौकीदार तो लोग जवाब देते हैं कि चोर है. मोदी पर बच निकलने का आरोप लगाते हुए गांधी ने कहा कि जैसे ही उन्हें लगता है कि वे जीत नहीं रहे हैं तो कुछ न कुछ नया करने लगते हैं. सी प्लेन जैसा.

सर्जिकल स्ट्राइक के सवाल पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आर्मी मोदी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है. सर्जिकल स्ट्राइक मोदी ने नहीं आर्मी ने किये हैं. जनरल विक्रम सिंह ने 2013 में सर्जिकल स्ट्राइक की बात मानी है. आर्मी हिन्दुस्तान की सेना है. वे ऐसा बोलकर आर्मी का अपमान कर रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कांग्रेस के मेनिफेस्टो में जॉब के चैप्टर को खोलकर दिखाते हुए राहुल ने कहा कि मोदी का इस तरह कोई प्लान नहीं है. न्याय का लक्ष्य गरीबों को सीधे धन मुहैया कराना और उतना ही जरूरी अर्थव्यवस्था के लिए है. नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स से राहत की योजना न्याय है.

उन्होंने कहा मोदी के पास रोजगार, भ्रष्टाचार, किसान के लिए कौन सा वादा है? मिहलाओं, माता बहनों के लिए वह क्या करने जा रहे हैं. गब्बर सिंह टैक्स पर क्या करेंगे बाताएं बात को घुमाये नहीं. लेकिन वह इस पर बात करने से बच रहे हैं.

उन्होंने फिर कहा कि चौकीदार चोर है यह सच्चाई है. यह पूरा देश देख रहा है.

चुनाव आयोग पर निष्पक्षता के सवाल पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का दबाव सुप्रीम कोर्ट से लेकर हर जगह दिख रहा तो चुनाव आयोग भी नहीं बच सकता. हम जानते हैं. हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते की संस्थाएं बर्बाद की जाएं.

चुनाव जीतने के सवाल पर उन्होंने कहा वह स्टेटवाइज नहीं जाएंगे. हमारा परफॉर्मेंस बहुत अच्छा है. उन्हें भरोसा है कि बीजेपी को हरा देंगे.

चौकीदार मामले में सर्वोच्च न्यायालय से माफी मांगी राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष ‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी के लिए माफी क्यों मांगी और कहा कि उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मामला विचाराधीन है.

राहुल ने कहा, ‘मैंने सर्वोच्च न्यायालय से माफी मांगी क्योंकि मामला विचाराधीन है. इस मामले में कोई भी टिप्पणी अनुचित थी. न तो मैंने प्रधानमंत्री से और न ही भाजपा से माफी मांगी है.’ उन्होंने कहा ‘इसके अलावा चोर टिप्पणी अब देश भर में सुनाई दे रही है. टिप्पणी कायम है. आप कहीं भी जाएं और ‘चौकीदार’ कहे तो लोग साथ ही ‘चोर है’ कहेंगे.’

वह इस सप्ताह की शुरुआत में सर्वोच्च न्यायालय से माफी मांगने को लेकर किए गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे.
शीर्ष अदालत ने मौखिक रूप से माफी मांगने के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष को फटकार लगाई थी और उन्हें टिप्पणी के मामले में सुधार करने का तीसरा मौका दिया है.

 

share & View comments