scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावप्रियंका 2019 लोकसभा चुनाव पर मंथन करने लखनऊ पहुंचीं

प्रियंका 2019 लोकसभा चुनाव पर मंथन करने लखनऊ पहुंचीं

गांधी पार्टी कार्याकर्ताओं के साथ और 2017 विधानसभा के जीते और हारे प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगी. इसके बाद वह प्रयागराज जाएंगी.

Text Size:

लखनऊः 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ पहुंच चुकी हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर सहित राज्य के वरिष्ठ नेता कांग्रेस महासचिव का स्वागत करने पहुंचे. गांधी पार्टी कार्याकर्ताओं के और 2017 विधानसभा के जीते और हारे प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगी. इसके बाद वह प्रयागराज जाएंगी. जहां से वे कल यानि 18 मार्च को मोटरबोट से जलमार्ग के रास्ते 3 तीन दिन की यात्रा पर प्रयागराज के छटनाग से बनारस के अस्सी घाट तक जाकर और गंगा सफाई को मुद्दा बनाएंगी.


यह भी पढ़ेंः जलमार्ग से यात्रा कर प्रयागराज से बनारस तक चौपाल लगा मोदी को घेरेंगी प्रियंका


प्रियंका लखनऊ में हो रही बैठक में शामिल होने पहुंच चुकी हैं. गांधी यहां लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर लेकर मंथन करेंगी. प्रदेश प्रवक्ता उमाशंकर पांडेय ने बताया कि वह रविवार को पार्टी के सभी प्रत्याशियों और मौजूदा विधायकों के साथ बैठक करेंगी और उनसे चुनाव में जुटने का आवाह्न करेंगी.

उन्होंने बताया कि लखनऊ में प्रियंका टीईटी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न संगठनों के लोगों से मुलाकात करेंगी. उमाशंकर के अनुसार प्रियंका रविवार शाम प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगी. वह 18 से 20 मार्च तक प्रयागराज, भदोही, मिजार्पुर और वाराणसी के दौरे पर रहेंगी. इसका कार्यक्रम पहले ही जारी हो चुका है.


यह भी पढ़ेंः चंद्रशेखर ‘रावण’ से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी, क्या कांग्रेस का ये नया दांव है?


जलमार्ग से जाकर, रुक-रुक कर चौपाल भी लगाएंगी

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो जल मार्ग से जाने के दो अहम वजहें हैं. पहली बीजेपी सरकार द्वारा गंगा सफाई को लेकर क्या काम किया गया – इसकी हकीकत जनता के सामने लाना तो वहीं दूसरी वजह गंगा किनारे बसे उन गांव में रह रहे लोगों से मिलना है जहां आमतौर पर नेता नहीं जाते. वह इस दौरान गांव में रुक कर चौपाल भी लगाएंगी.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments