scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावराहुल-प्रियंका में कौन अच्छा नहीं पता, दोनों को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानताः मोदी

राहुल-प्रियंका में कौन अच्छा नहीं पता, दोनों को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानताः मोदी

कांग्रेस पार्टी में ऐसा क्या दारिद्र है कि देश में से उनकी पार्टी में और कोई नेता नहीं उभरता. मोदी चुनाव हारे या जीते यह निर्णय तो जनता को लेना है.

Text Size:

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने कहना है कि वह इस चुनाव में कभी भी एंटी इंकम्बैंसी नहीं देखे. पहली बार देश में प्रो गर्वमेंट लहर चल रही है. लोकतंत्र में कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है. मोदी चुनाव हारे या जीते यह निर्णय तो जनता को लेना है. शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंदी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज को दिए अपने साक्षात्कार में कहा, ‘बीते एक हफ्ते से वह चुनाव अभियान में लोगों से मिलना शुरू किया है. वैसे तो मैं गत 45 साल से भ्रमण करने वाले इंसान हूं. मैं लोगों को जाकर धन्यवाद दे रहा हूं, क्योंकि बीते लोकसभा चुनाव में मैंने लोगों से कहा था कि आपने 60 वर्ष का शासन देखा है. मुझे 60 महीने दीजिए. मैं लोगों के बीच जाकर याद दिलाता हूं कि मैंने आपसे 60 महीने मांगे थे और अगर 60 महीनों के कामों से संतोष है तो उसका श्रेय मुझे नहीं जनता को ही जाता है.’

मेरी कमजोरी ध्यान में आती है तो मैं भाग्यवान हूं

पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं यह आम लोगों के बीच दमदारी से कहता हूं कि आजादी के बाद​ सिर्फ दो ही पीएम ऐसे बने हैं जो कांग्रेस के गोत्र के नहीं है. जितने लोग बने किसी और दल से बने होंगे, लेकिन उनका सबका गोत्र कांग्रेस का रहा है. पहले अटल बिहारी वाजपेयी और दूसरे नरेंद्र मोदी. ये दोनों ही ऐसे व्यक्ति जो कांग्रेस के गोत्र से नहीं आए है. पहली बार देश को कांग्रेसी सोच वाली सरकार और ​गैर कांग्रेस के सोच वाली सरकार क्या होती है देखने को मिला.’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘अगर मुझमें कोई कमजोरी है और मेरे ध्यान में आती है तो मैं भाग्यवान हूं. क्योंकि आमतौर पर मनुष्य को अपनी कमजोरी ध्यान में आना मुश्किल होता है, लेकिन अगर मुझे ध्यान में आती है तो मैं अपने आप को बहुत भाग्यवान मानूंगा. वहीं बाहर किसी सर्किल से मुझे अपनी कमजोरी ध्यान में आती है तो मैं बहुत ही गंभीरता से उससे बाहर निकलने का प्रयास करता हूं. कभी अपनी कमजोरी का गुलाम नहीं बनने देता. यह मेरा निजी विषय है. मैं प्रत्यन करता हूं कि अगर दुनिया की नजर में ठीक नहीं है तो दूर रहना चाहिए.’

अभी तक नहीं देखा नमो टीवी

नमो टीवी के विवाद पर पीएम मोदी ने कहा, ‘हां चैनल तो आया है, लेकिन मैंने अभी तक नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि टीवी देखने का समय नहीं मिल पाता है. मोदी ने महागठबंधन पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि महागठबंधन एक महामिलावट है. उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि देश में दो पीएम होने चाहिए. अब कांग्रेस पार्टी को इसका जवाब देना पड़ेगा कि उनके साथी क्या कह रहे​ हैं कि दो पीएम होने चाहिए तो आपका कदम क्या है. राहुल गांधी के दो सीटों पर चुनाव लड़ने पर पीएम ने कहा कि यह उनका संवैधानिक अधिकार है कि वह कहीं से भी चुनाव लड़ें, लेकिन अब अमेठी उनके लिए मुश्किल है.’

मोदी हारे या जीते यह जनता को तय करना है

मोदी ने कहा, ‘लोकतंत्र में कोई कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है. मोदी चुनाव हारे या जीते, यह निर्णय जनता को लेना है. जब मैं बनारस से चुनाव लड़ा और नामांकन करने गया तो वहां की सरकार ने तो मुझे एक रैली की भी अनुमति नहीं दी थी, लेकिन जनता ने मुझे जिता दिया. नोटबंदी पर मोदी ने कहा कि नोटबंदी एक हिम्मत भरा कदम था. इससे देश के लोग ईमानदारी की तरफ आगे बढ़े. नोटबंदी का फायदा बताते हुए पीएम ने कहा कि देश में फर्जी तरह से चल रही कंपनियों पर ताला लगा. करोड़ों और हजारों की संपत्ति जब्त हुई. नोटबंदी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का एक ​हिस्सा है. नोटबंदी से करोड़ों के गुप्त इनकम का खुलासा हुआ है.’

सहानिभूति के लिए एक परिवार ड्रामेबाजी कर रहा है

पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल और प्रियंका में से कौन अच्छा है और कौन बुरा यह तो मैं नहीं बता सकता, क्योंकि मैं इन दोनों से व्यक्तिगत तौर से परिचित नहीं हुई हूं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में ऐसा क्या दारिद्र है कि देश में इस पार्टी से कोई और नेता नहीं उभरता. सहानिभूति लेने के लिए एक पविार जो ड्रामेबाजी कर रहा है वो सबूत दे कि मोदी ऐसा क्या कर रहा है. इस परविार पर आरोप 2009-10 में हरियाणा के एक अफसर ने लगाए थे, लेकिन उस समय की सरकार ने उन्हें दबा दिया.’

बालाकोट हमले पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इस हमले पर हमारे जवानों की जिंदगी दांव पर लगी थी, तो मैं कैसे सो सकता हूं. सुबह मुझे 3.40 पर बताया कि यह सब हो गया है. लेकिन मैं उसके बाद भी नहीं सोया और सोशल मीडिया पर देखने लगा कि क्या दुनिया में इस पर कोई हलचल चल रही है क्या. पहली बात तो बालाकोट पर सबसे बड़ा सबूत पाकिस्तान ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय सेना याहां आई और हमला करके गई है. कितने मरे, कौन मरे अब इस पर अगर कोई विवाद कर रहा है, तो उसे करने दें.’

share & View comments