scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावएक नहीं, दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, जानें दूसरी सीट का नाम

एक नहीं, दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, जानें दूसरी सीट का नाम

सुरजेवाला से जब पूछा गया कि क्या राहुल अमेठी से लड़ने को लेकर आश्वस्त नहीं है, तो उन्होंने कहा, 'मोदी जी ने क्यों गुजरात छोड़कर वाराणसी से चुनाव लड़ा था?'

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव लड़ने से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. ताज़ा जानकारी में पता चला है कि राहुल दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. इसकी जानकारी कांग्रेस नेता एके एंटनी और पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी. दी गई जानकारी के मुताबिक राहुल उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे.

राहुल के दो सीटों से चुनाव लड़ने की जानकारी देते हुए एंटनी ने कहा, ‘राहुल जी ने दो सीटों से लड़ने के लिए अपनी सहमति दे दी है. मुझे आपको बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि वो केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे.’

वहीं, पार्टी प्रवक्ता सुरजेवाला से जब सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी अमेठी से लड़ने को लेकर आश्वस्त नहीं है, तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘मोदी जी ने क्यों गुजरात छोड़कर वाराणसी से चुनाव लड़ा था?’ सुरजेवाला ने उल्टा सवाल दागते हुए कहा कि क्या मोदी गुजरात को लेकर आश्वस्त नहीं थे?

सुरजेवाला ने ऐसे सवालों को अपरिपक्व और बचकाना कह कर ख़ारिज कर दिया. वहीं, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नेता स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए कहा कि वो हार की हैट्रिक पूरी करेंगी. आपको बता दें कि ईरानी पिछले चुनाव में राहुल के ख़िलाफ़ हार गई थीं. इस बार भी उन्होंने राहुल से होने वाली जंग के लिए कमर कस ली है.

रणदीप सुरजेवाला ने राहुल के केरल से लड़ने भारत की विविधता से भी जोड़ा. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल देश की विविधता का सम्मान करते हैं और उन्होंने ये भी कहा अभी के दौर में ये चीज़ें ख़तरे में हैं. सुरजेवाला ने कहा कि राहुल किसी के भी खाने और पहनने से उसकी जीवनशैली का तक सम्मान करते हैं. उन्होंने इसे ही भारत की असली पहचान बताते हुए कहा कि राहुल वायनाड से इसी पहचान को पुख़्ता करने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

बता दें, वायनाड लोकसभा सीट केरल, तमिलनाडू और कर्नाटक के ट्राइजंक्शन पर स्थित है. जिससे माना जा रहा है कि राहुल गांधी के वायनाड से लड़ने से कांग्रेस को दक्षिण भारत के तीन राज्यों में मजबूती मिलेगी.

केरल में राहुल पर लेफ्ट का पलटवार

वहीं केरल की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ मार्क्सिस्ट ने राहुल गांधी के इस फैसले पर पलटवार किया है. सीपीआई (एम) के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने कहा है कि कांग्रेस का वायडनाड से चुनाव लड़ाना दिखाता है कि उसकी प्राथमिकता केरल में लेफ्ट से लड़ना है. यह उसकी बीजेपी को हराने के राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के खिलाफ जाता है. केरल में एलडीएफ प्रमुख ताकत है जो यहां भाजपा से लड़ रहा है .इसका हम मजबूती से जवाब देंगे. इस चुनाव में हम राहुल गांधी को वायनाड से हरायेंगे.

share & View comments