नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव लड़ने से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. ताज़ा जानकारी में पता चला है कि राहुल दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. इसकी जानकारी कांग्रेस नेता एके एंटनी और पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी. दी गई जानकारी के मुताबिक राहुल उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे.
राहुल के दो सीटों से चुनाव लड़ने की जानकारी देते हुए एंटनी ने कहा, ‘राहुल जी ने दो सीटों से लड़ने के लिए अपनी सहमति दे दी है. मुझे आपको बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि वो केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे.’
Randeep Surjewala on whether Rahul Gandhi not confident in Amethi so contesting on 2 seats: Why did Modi ji leave Gujarat and contest from Varanasi? Was he not confident in Gujarat? These are immature and childish comments. She(Smriti Irani) will complete a hattrick of losses pic.twitter.com/AoDxHvC0y1
— ANI (@ANI) March 31, 2019
वहीं, पार्टी प्रवक्ता सुरजेवाला से जब सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी अमेठी से लड़ने को लेकर आश्वस्त नहीं है, तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘मोदी जी ने क्यों गुजरात छोड़कर वाराणसी से चुनाव लड़ा था?’ सुरजेवाला ने उल्टा सवाल दागते हुए कहा कि क्या मोदी गुजरात को लेकर आश्वस्त नहीं थे?
सुरजेवाला ने ऐसे सवालों को अपरिपक्व और बचकाना कह कर ख़ारिज कर दिया. वहीं, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नेता स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए कहा कि वो हार की हैट्रिक पूरी करेंगी. आपको बता दें कि ईरानी पिछले चुनाव में राहुल के ख़िलाफ़ हार गई थीं. इस बार भी उन्होंने राहुल से होने वाली जंग के लिए कमर कस ली है.
रणदीप सुरजेवाला ने राहुल के केरल से लड़ने भारत की विविधता से भी जोड़ा. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल देश की विविधता का सम्मान करते हैं और उन्होंने ये भी कहा अभी के दौर में ये चीज़ें ख़तरे में हैं. सुरजेवाला ने कहा कि राहुल किसी के भी खाने और पहनने से उसकी जीवनशैली का तक सम्मान करते हैं. उन्होंने इसे ही भारत की असली पहचान बताते हुए कहा कि राहुल वायनाड से इसी पहचान को पुख़्ता करने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
बता दें, वायनाड लोकसभा सीट केरल, तमिलनाडू और कर्नाटक के ट्राइजंक्शन पर स्थित है. जिससे माना जा रहा है कि राहुल गांधी के वायनाड से लड़ने से कांग्रेस को दक्षिण भारत के तीन राज्यों में मजबूती मिलेगी.
Prakash Karat, CPI(M) ex-General Secy: To pick a candidate like Rahul Gandhi against Left means that Congress is going to target the Left in Kerala. This is something which we will strongly oppose & in this election we will work to ensure the defeat of Rahul Gandhi in Wayanad. pic.twitter.com/uIjLgDhxF4
— ANI (@ANI) March 31, 2019
केरल में राहुल पर लेफ्ट का पलटवार
वहीं केरल की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ मार्क्सिस्ट ने राहुल गांधी के इस फैसले पर पलटवार किया है. सीपीआई (एम) के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने कहा है कि कांग्रेस का वायडनाड से चुनाव लड़ाना दिखाता है कि उसकी प्राथमिकता केरल में लेफ्ट से लड़ना है. यह उसकी बीजेपी को हराने के राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के खिलाफ जाता है. केरल में एलडीएफ प्रमुख ताकत है जो यहां भाजपा से लड़ रहा है .इसका हम मजबूती से जवाब देंगे. इस चुनाव में हम राहुल गांधी को वायनाड से हरायेंगे.