scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावचौथे चरण में इन सीटों पर टक्कर, उर्मिला, डिंपल, गिरिराज और कन्हैया समेत कई दिग्गजों में मुकाबला

चौथे चरण में इन सीटों पर टक्कर, उर्मिला, डिंपल, गिरिराज और कन्हैया समेत कई दिग्गजों में मुकाबला

चौथे चरण की 71 में से भाजपा के सामने हिंदी पट्टी की 45 सीटें अपने खाते में बनाए रखने की चुनौती है. 2014 के चुनाव में कांग्रेस को इन सीटों में से महज दो सीटें मिली थीं.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 9 राज्यों की  71 सीटों पर शुरू हो चुका है. इनमें से अधिकांश लोकसभा सीटें हिंदी पट्टी के राज्यों की हैं जहां 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने जीत हासिल की थी. देश में सात चरणों में चल रहे लोकसभा चुनाव में अभी तक 303 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. इनमें पहले चरण में 91 दूसरे चरण में 95 और तीसरे चरण में 117 लोकसभा सीटों में मतदान हो चुका है. चौ​थे चरण के बाद 6 मई को पांचवे, 12 मई को छठवें और 19 मई का सांतवे चरण का मतदान होना है.

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की शुरुआत चौथे चरण के चुनाव के साथ हो रही है. प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाडा सीट पर वोट डाले जाएंगे. 2018 में प्रदेश में हुए विधानसभा में चुनाव में कांग्रेस सरकार के बनने के बाद इस चुनाव में उनके कामों को भी कसौटी पर कसा जा रहा है. वहीं भाजपा मोदी के नाम पर जनता के बीच जा रही है. छिंदवाड़ा सीट पर सूबे के मुखिया कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ मैदान में हैं. इस सीट से कमलनाथ 39 साल तक सांसद रहे हैं. नकुलनाथ का यह पहला चुनाव है. भाजपा ने यहां से आदिवासी नेता नत्थनशाह कवरेती को मैदान में उतारा है. सीधी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह के बेटे व कांग्रेस के नेता अजय सिंह उर्फ राहुल भैय्या मैदान में है. उनका मुकाबला भाजपा की सांसद रीति पाठक से है. ​जबलपुर लोकसभा सीट पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का मुकाबला देश के जाने माने वरिष्ठ वकिल विवेक तन्खा से है. यह सीट 1996 के बाद से भाजपा के कब्जे में है. इस क्षेत्र में पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी सभाएं कर चुके हैं.


यह भी पढ़े: शिवराज के समझाने के बाद भी, साध्वी प्रज्ञा हैं कि मानती नहीं


उत्तरप्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर चल रहे मतदन में सबसे अधिक नजर कन्नौज की सीट पर है जहां से डिंपल यादव मैदान में हैं. इन सीटों में हरदोई, कानपुर, कन्नोज, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, शाहजहांपुर, खीरी, फर्रुखाबाद, इटावा, उन्नाव और मिसरिख है. 2014 के चुनाव में इनमें से 12 सीटों पर भाजपा के सामने कोई भी टिक नहीं पाया था. कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद है. चौथे चरण में डिंपल यादव, अरुण शंकर शुक्ला, सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, जफर अली नकवी, अन्नू टंडन, सत्यदेव पचौरी व साक्षी महाराज जैसे कई बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला होगा.

सपा का गढ़ इटावा सीट पर भाजपा ने आगरा के सांसद रामशंकर कठेरिया को टिकट दिया है. वहीं महागठबंधन की ओर से कमलेश कठेरिया मैदान में हैं.आशोक दोहरे के कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक हो गया है.
कानपुर सीट पर भाजपा ने भाजपा ने अपने सांसद मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट कर सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया है. गठबंधन से सपा के रामकुमार उम्मीदवार हैं. यहां कांग्रेस ने पूर्व केद्रीय मंत्री व तीन बार के सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल पर दांव खेला है. फर्रुखाबाद सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. भाजपा ने सांसद मुकेश राजपूत को फिर मैदान में उतारा है. वहीं गठबंधन से बसपा उम्मीदवार मनोज अग्रवाल को टिकट दिया है. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद पर दांव खेला है. यहां मुकाबला रोचक बना हुआ है. कन्नोज सीट पर करीब 23 वर्षों से सपा का कब्जा है. यहां से भाजपा ने सुब्रत पाठक को मैदान में उतारा है. कांग्रेस पार्टी ने डिंपल को समर्थन देते हुए अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. उन्नाव सीट सीट पर भाजपा ने सांसद साक्षी महाराज को मैदान में हैं. कांग्रेस ने 2009 में सांसद रही अन्नू टंडन और सपा ने अरुण शंकर शुक्ला उर्फ अन्ना महाराज को टिकट दिया है.


यह भी पढ़े: जातीय समीकरण और स्टार पावर के बीच फंसा बेगूसराय का चुनाव, जानें- किसकी होगी जीत


चौथे चरण के तहत बिहार में 5 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. बिहार में सबसे चर्चित मुकाबला बेगूसराय और पटना साहिब  की सीट पर है. बेगूसराय में जहां भाजपा की ओर से यहां गिरिराज सिंह मैदान में वहीं भाकपा की ओर से कन्हैया कुमार और राजद ने यहां से तनवीर हुसैन को टिकट दिया है. कन्हैया का यह पहला चुनाव है और दिग्गज नेताओं के सामने वह कितना टिक पाते हैं या फिर फर्स्ट टाइमर वोटर इस फर्स्ट टाइमर उम्मीदवार को चुनता है यह देखना दिलचस्प होगा.  उजियापुर लोकसभा सीट पर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मैदान में है. भाजपा ने यहां से प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को टिकट दिया है. दरभंगा लोकसभा सीट पर भाजपा के गोपाल ठाकुर और राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दकी के बीच मुकबला है. इसी सीट से पिछली बार ​भाजपा के टिकट पर ​कीर्ति आजाद जीते थे, लेकिन इस बार कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी उन्हें यहां से लड़ने का मौका नहीं मिला है. समस्तीपुर सीट पर मौजूदा सांसद रामचंद्र पासवान मैदान में है. उनके सामने कांग्रेस के अशोक राम मैदान में है. मुंगेर लोकसभा सीट पर जदयू की ओर से राजीव रंजन ​सिंह उर्फ ललन सिंह और कांग्रेस की नीलम देवी के बीच कड़ा मुकाबला है.

महाराष्ट्र में 17 सीटों पर मतदान होगा. इनमें नंदुरबार, धुले, दिंडोरी, नासिक, पालघर, भिंवडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई—उत्तर, मुंबई-उत्तर-पश्चिम, मुंबई-उत्तर-पूर्व, मुंबई-उत्तर- मध्य, मवाल, मुंबई दक्षिण,मुंबई-दक्षिण-मध्य, शिर्डी और शिरुर सीट शामिल है. वर्तमान यह सभी सीटें भाजपा व शिवसेना के कब्जे में है.

उत्तर मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर यहां बीजेपी के दिग्गज गोपाल शेट्टी को टक्कर दे रही हैं। मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से शिवसेना ने शिवसेना ने यहां से अपने मौजूदा सांसद गजानन सी. कृतिकर को टिकट दिया है उनके सामने कांग्रेस संजय निरुपम मैदान में है. मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट पर भाजपा के दिवगंत नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन और कांग्रेस से सांसद रहीं प्रिया दत्त के बीच मुकाबला है. प्रिया दत्त दिवंगत अभिनेता और कांग्रेस नेता सुनील दत्त की बेटी हैं.दक्षिण मुंबई से पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा का मुकाबला शिवसेना के मौजूदा सांसद अरविंद सावंत से है. हाल ही में देवड़ा के पक्ष में कई बड़े उद्यो​ग​पतियों ने भी अपना समर्थन दिया है.

राजस्थान की 25 में से 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इनमें उदयपुर संभाग की 4, जोधपुर संभाग की 4, अजमेर संभाग की तीन और कोटा संभाग की 2 सीटों पर चुनाव होंगे. इनमें अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारा के अलावा टोंक-सवाई-माधोपुर की सीट शामिल है.


यह भी पढ़े: अर्जुन सिंह के पुत्र अजय के हाथों में है ‘परिवार की साख’ बचाने की चुनौती


जोधपुर की सीट पर कांग्रेस के टिकट पर सीएम अशोक गेहलोत के बेटे वैभव गहलोत के सामने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मैदान में है. वहीं झालावाड़-बारा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे और चार बार से सांसद दुष्यंत सिंह मैदान में है. बाड़मेर-जैसलमेर में कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह का मुकाबला भाजपा के कैलाश चौधरी से है. अटलजी की सरकार में मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह विधानसभा चुनाव के दौरान ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए है. राजसमंद सीट से जयपुर राजपरिवार की पूर्व सदस्य दीया कुमारी भाजपा से चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के देवकीनंदन गुर्जर से है. टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस प्रत्यशी पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा का मुकाबला भाजपा के सुखबीर सिंह से है. कोटा सीट से भाजपा के ओम बिड़ला का मुकाबला कांग्रेस के रामनारायण मीणा से है.

झारखंड राज्य की तीन लोकसभा सीट लोहरदगा, चतरा और पलामू में मतदान होगा.2014 के चुनाव में भाजपा ने इन तीनों सीटों पर कब्जा किया था. भाजपा ने तीनों ही सीटों पर अपने पुराने प्रत्याशियों पर विश्वास जताते ​हुए फिर उन्हें मैदान में उतारा है.

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के तहत 8 सीटों पर मतदान होगा. इनमें बहरामपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्धमान पूर्बा, बर्धमान दुर्गापुर, आसानसोल, बोलपुर, बीरभूम सीट है.इन आठ सीटों में से छह पर तृणमुल कांग्रेस जबकि भाजपा और कांग्रेस का एक एक सीट पर कब्जा है.

इसके अलावा ओडिशा राज्य की छह और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर मतदान चल रहा है.

share & View comments