scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE : 'आप' ने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर को प्रयागराज से मैदान में उतारा

चुनाव LIVE : ‘आप’ ने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर को प्रयागराज से मैदान में उतारा

शुक्रवार को राजनीति के अखाड़े के कई दिग्गज जनसभाओं को संबोधित करने के लिए देश के कई राज्यों में हैं. नरेंद्र मोदीं तीन राज्यों में रैली कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में महज 12 दिन शेष रह गए हैं. जैसे जैसे मतदान का दिन निकट आ रहा है चुनावी घमासान दिलचस्प और रोमांचक होता जा रहा है. शुक्रवार को राजनीति के अखाड़े के कई दिग्गज जनसभाओं को संबोधित करने के लिए देश के कई राज्यों में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जहां तीन राज्यों में रैली कर रहे हैं वहीं नई-नई सक्रिय राजनीति में उतरीं प्रियंका गांधी भी उत्तर प्रदेश में धुआंधार रैलियां और जनसंपर्क करने में जुटी हैं. इधर बिहार में महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच लगभग सुलझ गया है. जानिए दिनभर की चुनावी हलचल:

आप ने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर को प्रयागराज से मैदान में उतारा

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर मां भवानी नाथ बाल्मीकी को आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए प्रयागराज लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बैठक की घोषणा की है. मां भवानी का मुकाबला बीड़ी मालिक और सपा नेता श्यामाचरण गुप्ता के खिलाफ मैदान में उतारा गया है.

संबित पात्रा ने पुरी लोकसभा सीट से भरा पर्चा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पुरी लोकसभा सीट से पर्चा भरा. संबित पात्रा ने ये जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है. नामंंकन के दौरान पुरी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ बाइक रैली भी निकाली.

संबित पात्रा ने समर्थकों के अंदर भारी उत्साह को देखते हुए बदलाव की बात कही है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बंगाल में भाजपा जीतेगी 23 लोकसभा सीट

अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में ममता दीदी ने जिस तरह से सरकार चलाई है, उससे बंगाल की संस्कृति, सभ्यता को तबाह होने का काम किया है. शाह ने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने बंगाल में लोकतंत्र व्यवस्था धवस्त करते हुए, यहां की संस्कृति को समाप्त करने का काम किया है. यही नहीं अमित शाह ने ममता को चुनावी योजनाओं को लागू नहीं करने के लिए घेरते हुए कहा कि टॉल टैक्स प्रथा से बंगाल की जनता त्राहिमाम कर रही है. जनता को किसान क्रेडिट कार्ड और विधवा पेंशन चाहिए. भाजपा अध्यक्ष ने 2019 चुनाव के लिए बंगाल की जनता से आशीर्वाद मांगते हुए उम्मीद जताई है कि बंगाल में बीजेपी 23 सीटे जीतेगी.

 गद्दारी करने वाले घबराए इसलिए कर रहे हैं वैज्ञानिकों, सैनिकों का अपमान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा के कोरापुट जिला में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा एक महीना बीत गया है और पाकिस्तान अब भी लाशों की गिनती कर रहा है. जब भी भारत आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करता है या उनके घर में घुसकर मारता है तो कुछ लोग सबूत मांगते हैं. देश से गद्दारी करने वाले इतना घबरा गये हैं, कि वैज्ञानिकों, सैनिकों का भी अपमान करने लगे हैं. यूपीए और कांग्रेस के कार्यकाल में जब कोई सबूत नहीं था, तब हिंदू आतंकवाद बोलकर, हिंदू समाज को कलंकित कर देना इतिहास में पहली बार हुआ. इस तरह के 3-4 मुकदमे बनाए गए, जिसमें से एक भी टिक नहीं पाया. राजनीतिक लाभ लेने के लिए कांग्रेस ने फर्जी थ्योरी बनाई और हिंदू आतंकवाद बोलकर पूरे हिंदू समाज को कलंकित किया गया. उन्हें पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए.

उर्मिला मातोंडकर मुंबई उत्तर सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार

सभी अटकलों पर विराम लगते हुए कांग्रेस ने अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को लोकसभा का टिकट दे दिया है उर्मिला मातोंडकर का मुकाबला भाजपा के सांसद गोपाल शेट्टी से होगा. दो दिन पहले उर्मिला कांग्रेस में शामिल हुई हैं. 29 अप्रैल को चौथे चरण के चुनाव में मुंबई के छह लोकसभा सीटों के मतदान होना है. यह सीट भाजपा का गढ़ है. इसी सीट से फिल्म अभिनेता गोविंदा ने लोकसभा चुनाव 2004 में भाजपा नेता राम नाईक को हाराया था. लोकसभा चुनाव 2009 में इस सीट से कांग्रेस के नेता संजय निरूपम चुनाव जीते थे, लेकिन लोकसभा चुनाव 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

पाटलिपुत्र से मीसा, मधेपुरा से शरद होंगे राजद उम्मीदवार

बिहार में महागठबंधन ने 40 लोकसभा सीटों के लिए सीट बंटवारे का समझौता कर लिया है. 19 सीटों पर आरजेडी, 9 सीटों पर कांग्रेस, 5 सीटों पर आरएलएसपी, 3 सीटों पर हम (एस), 3 सीटों पर वीआईपी और 1 सीट पर सीपीआई (एमएल) चुनाव लड़ेगी.

तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद की ओर से नवादा से विभा देवी, भागलपुर से बुलो मंडल, बांका से जयप्रकाश यादव, मधेपुरा से शरद यादव, दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दीकी, वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह, गोपालगंज से सुरेंद्र राम उर्फ महंत जी, सीवान से हिना शहाब, महाराजगंज से रणधीर सिंह, सारण से चंद्रिका राय, हाजीपुर से शिव चंद्र राय, बेगूसराय से तनवीर हसन, पाटलिपुत्र से मीसा भारती, बक्सर से जगदानंद सिंह, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, झंझारपुर से गुलाब यादव, अररिया से सरफराज आलम, सीतामढ़ीसे अर्जुन राय और आरा की सीट सीपीआई (एमएल) को दी गई है जिसपर राजू यादव चुनाव मैदान में उतरेंगे.

(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments