scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावमोदी कैबिनेट-2: अमित शाह को गृह, राजनाथ को रक्षा और निर्मला संभालेंगी वित्त, देखें कैबिनेट की लिस्ट

मोदी कैबिनेट-2: अमित शाह को गृह, राजनाथ को रक्षा और निर्मला संभालेंगी वित्त, देखें कैबिनेट की लिस्ट

एक साध्वी, एक गायक, दो जेएनयू वाले और कुछ प्रशानिक अधिकारियों से सजा मोदी सरकार का मंत्रिमंडल-2

Text Size:

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार-2 में अमित शाह, राजनाथ सिंह फिर एक बार अहम जिम्मेदारी के साथ सामने आ गए हैं. अमित शाह जहां गृह मंत्रालय का कार्यभार देखेंगे वहीं राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है. जबकि पिछली बार रक्षा मंत्रालय का कार्यभार देख रहीं निर्मला सीतारमण को मोदी सरकार टू में भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्हें वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट अफेयर का जिम्मा सौंपा गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता किसान और किसान कल्याण रही है. उन्होंने किसानों से वादा किया है कि वह 2022 तक उनकी आय दोगुनी कर देंगे, अपना यह विश्वास कायम करते हुए उन्होंने ग्वालियर मध्यप्रदेश के सांसद नरेंद्र सिंह तोमर को कार्यभार सौंपा है. उनके जिम्मे एग्रीकल्चर और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज के मंत्री बनाए गए हैं.

वहीं स्मृति ईरानी को इस बार महिला कल्याण और कपड़ा मंत्रालय दिया गया है. जबकि मोदी कैबिनेट में इस बार दो नेता जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से पढ़े हुए हैं जबकि चार पूर्व आईएएस अधिकारियों को भी कैबिनेट में जगह दी हैं. बता दें कि निर्मला सीतारमण ने भी जेएनयू से पढ़ाई की है.

लगातार विशेषज्ञों की कमी से जूझ रही मोदी कैबिनेट में इस बार एस जयशंकर जैसे विदेश सचिव को विदेश मंत्रालय जैसी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि साध्वी निरंजन ज्योति को ग्रामीण विकास राज्यमंत्री का कार्यभार सौंपा गया है. बाबुल सुप्रियो जो एक गायक रहे हैं उन्हें भी मोदी की कैबिनेट में एक अहम भूमिका दी गई है.

मोदी कैबिनेट की यह है पूरी लिस्ट, जानिए किसे मिला कौन सा मंत्रालय

1 राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री
2 अमित शाह गृह मंत्री
3 नितिन गडकरी परिवहन, एमएसएमई
4 डीवी सदानंद गौड़ा रसायन एवं उर्वरक
5 निर्मला सीतारमण वित्त, कॉरपोरेट
6 रामविलास पासवान उपभोक्ता मामले, खाद्य और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन
7 नरेंद्र सिंह तोमर कृषि, ग्रामीण विकास और पंचायती राज
8 रविशंकर प्रसाद कानून और न्याय, संचार तथा इलेक्ट्रॉनिक और सूचना एवं तकनीक
9 हरसिमरत कौर बादल खाद्य प्रसंस्करण
10 थावरचंद गहलोत सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता
11 एस जयशंकर विदेश मंत्रालय
12 रमेश पोखरियाल निशंक शिक्षा मंत्रालय
13 अर्जुन मुंडा आदिवासी और जनजातीय मंत्रालय
14 स्मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्रालय
15 हर्षवर्धन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और विज्ञान
16 प्रकाश जावड़ेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय
17 पीयूष गोयल रेलवे मंत्रालय
18 धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम
19 मुख्तार अब्बास नकवी अल्पसंख्यक मंत्रालय
20 प्रहलाद जोशी कोयला मंत्रालय
21 महेंद्रनाथ पांडेय स्किल डेवल्पमेंट
22 अरविंद सावंत हैवी इंडस्ट्रीज
23 गिरिराज सिंह दुग्ध एवं पशुपालन मंत्रालय
24 गजेंद्र सिंह शेखावत जल शक्ति

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

1 संतोष गंगवार श्रम एवं रोजगार
2 राव इंद्रजीत सिंह स्टैटिसटिक्स और प्लानिंग
3 श्रीपद नाइक आयुर्वेद व योग मंत्रालय
4 जीतेंद्र सिंह पूर्वोत्तर भारत का विकास, एटॉमिक एनर्जी
5 किरेन रिजिजू युवा एवं खेल
6 प्रहलाद पटेल सांस्कृति और पर्यटन
7 आरके सिंह ऊर्जा एवं स्किल डेवल्पमेंट
8 हरदीप पुरी शहरी विकास एवं नवीनीकरण मंत्रालय
9 मनसुख मांडविया शिपिंग और कैमिकल

राज्य मंत्री

1 फग्गन सिंह कुलस्ते स्टील मंत्रालय
2 अश्विनी चौबे स्वास्थ एवं परिवार कल्याण
3 अर्जुन राम मेघवाल पार्लियामेंट अफेयर और हैवी इंडस्ट्री
4 वीके सिंह सड़क एवं परिवहन
5 कृष्णपाल गुर्जर समाजिक न्याय, सशक्तिकरण
6 रावसाहेब दानवे कंज्यूमर अफेयर
7 जी किशनरेड्डी गृह मंत्रालय
8 पुरुषोत्तम रुपाला कृषि राज्य मंत्री
9 रामदास आठवले कानून एवं सामाजिक न्याय
10 साध्वी निरंजन ज्योति ग्रामीण विकास
11 बाबुल सुप्रियो पर्यावरण
12 संजीव बालियान पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन
13 संजय धोत्रे कम्यूनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी
14 अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय
15 सुरेश अंगाड़ी रेल मंत्रालय
16 नित्यानंद राय गृहमंत्रालय
17 रतन लाल कटारिया जल शक्ति
18 वी मुरलीधरन विदेश मंत्रालय
19 रेणुका सिंह सरुता आदिवासी मंत्रालय
20 सोम प्रकाश कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
21 रामेश्वर तेली खाद्य मंत्रालय
22 प्रताप चंद्र सारंगी सूक्ष्म लघु मझोले मंत्रालय
23 कैलाश चौधरी कृषि मंत्रालय
24 देबश्री चौधरी महिला एवं विकास मंत्रालय

 

share & View comments