scorecardresearch
Thursday, 7 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावमणिशंकर के बयान पर भड़के गृहमंत्री राजनाथ, कहा- जवाब दे कांग्रेस

मणिशंकर के बयान पर भड़के गृहमंत्री राजनाथ, कहा- जवाब दे कांग्रेस

राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले जिस तरह से मणिशंकर अय्यर ने बयान दिया था उसी वजह से कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के लेख और बयानों को लेकर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है. अय्यर के बयान को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उन पर हमला बोला है. सिंह ने कहा कि पहले जिस तरह से मणिशंकर अय्यर ने बयान दिया था उसी वजह से कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बाहर कर दिया था. आज फिर उन्होंने एक वेबसाइट पर ​​लिखा है कि मेरी भविष्यवाणी सही थी. मैं इस बयान पर कांग्रेस पार्टी की राय जानना चाहता हूं. कांग्रेस को इस पर भी स्थिति ​स्पष्ट करना चाहिए. इस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगील ने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने अपने आलेख में आखिरी में लिखा है कि यह उनके निजी विचार है.

दिप्रिंट में मंगलवार को छपे एक आलेख में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने लिखा कि भारत के अब तक के या शायद भविष्य के भी, सर्वाधिक बदज़ुबान प्रधानमंत्री के लिए यह एक उपयुक्त अंत होगा. याद है कि मैंने 7 दिसंबर 2017 को उन्हें किस रूप में चित्रित किया था? क्या मेरी बात भविष्यवाणी नहीं साबित हुई. मंगलवार को मीडिया से चर्चा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरे देश में घूमने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे है कि भाजपा 2014 के मुकाबले देश में सबसे ज्यादा सीटे लेकर देश की सबसे बड़ी पार्टी बनेगी.

एनडीए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगी. 2014 के चुनावों में हमने यह महसूस किया था कि महंगाई, राष्ट्रीय सुरक्षा व महिला सुरक्षा देश चुनावी मुद्द थे. 2019 के लोकसभा चुनावों में यह मुद्दे गायब है. महंगाई और राष्ट्रीय सुरक्षा अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है. हमारी सरकार ने अंत्योदय, विकास और देश की सुरक्षा के बड़े मुद्दों पर काम किया है. इन तीनों पर हमें सफलता भी हासिल हुई है.आज भारत के आर्थिक भविष्य को लेकर पूरा विश्व आश्वस्त दिखता है.


यह भी पढ़ें: देश के सबसे ‘बदज़ुबान’ प्रधानमंत्री को 23 मई को बाहर का रास्ता दिखा कर जनता अपना जवाब सुनाएगी


सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल को ​देखिए और हमारी सरकार के कामकाज को आप देखिए मोदी जी का कार्यकाल बेहद उल्लेखनीय है. हमारी सरकार आने के बाद पूर्वोत्तर के उग्रवाद में 1997 के बाद इस वक्त की सबसे अच्छी स्थिति में है. जम्मू कश्मीर को छोड़कर कोई भी बड़ी वारदात देश में नहीं हुई है. हमारे पीएम की कामयाबी है कि आंतकवाद पर पूरे विश्व को एक साथ लाने में सफल हुए हैं. कांग्रेस पार्टी के लोग हिंदू आतंकवाद की बात करते है. ऐसे ही बयानों से देश में हिंदू आतंकवाद को धार मिलती है.हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बहुत काम किया है. इसका नतीज आप 23 मई का देख सकेंगे.

बंगाल में अभि​व्यक्ति की स्वतंत्रता

बंगाल के मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने कहा कि बंगाल के चुनावों के दौरान हो रही​ हिंसा की वारदातों पर ममता बनर्जी सरकार पर ​निशाना साधा. उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. पश्चिम बंगाल में हिसा की वारदाते बेहद दुभाग्यपूर्ण है. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है कि एक राज्य की सीएम हिंसा रोकने के लिए असमर्थ है.


यह भी पढ़ें: ममता मीम मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- तुरंत रिहा की जाएं प्रियंका


इस मसले पर भाजपा युवा मोर्चा की अध्यक्ष पूनम महाजन ने कहा कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी राज्य में संविधान की ​धज्जियां उड़ा रही है. यह केस प्रियंका शर्मा के लिए ही नहीं बल्कि यह फ्रीडम आफ स्पीच के लिए है. अब जब प्रियंका जेल से बाहर निकलेंगी तो मैं तृणमुल कांग्रेस के गुंडों पर नजर रखनी चाहिए. हमारी पार्टी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए हम आगे भी लड़ते रहेंगे.

share & View comments