scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावकमल हासन ने कहा- आजाद भारत का पहला आतंकी हिंदू था, भाजपा ने की कड़ी निंदा

कमल हासन ने कहा- आजाद भारत का पहला आतंकी हिंदू था, भाजपा ने की कड़ी निंदा

पहली बार नहीं है जब कमल हासन ने हिंदू और हिंदू उग्रवाद पर कुछ कहा हो. इससे पहले वह नवंबर 2017 में भी 'हिंदू उग्रवाद' पर तंज कसा था.

Text Size:

चेन्नई: तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. अभिनेता कमल हासन ने कहा, आजाद भारत का पहला आतंकी हिंदू था. हासन के इस बयान के बाद से उनकी चौतरफा किरकिरी हो रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदरराजन ने सोमवार को अभिनेता-राजनेता कमल हासन के उस बयान के लिए उनकी कड़ी निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था.

करूर जिले में रविवार को अरावकुरुचि में विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी मक्कल नीधि मैयम के उम्मीदवार का प्रचार करते हुए कमल ने कहा है, ‘आजाद भारत का पहला आतंकवादी नाथूराम गोडसे एक हिंदू था.’ बता दें कि यहां 19 मई को चुनाव होना है.

उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं ये इसलिए नहीं कह रहा कि यहां काफी संख्या में मुसलमान हैं. मैं ये महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कह रहा हूं. आजाद भारत में पहला आतंकवादी एक हिंदू था. उसका नाम था- नाथूराम गोडसे.’

गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली में महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या की थी. हासन ने कहा, ‘मैं यहां उस हत्या पर सवाल करने के लिए हूं.’


यह भी पढ़ें: लालू यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सुनो नीतीश, ‘लालटेन’ अंधेरा हटाने वाला, ‘तीर’ हिंसा फैलाने का प्रतीक


फरवरी 2018 में मक्कल निधि मय्यम पार्टी का गठन करने वाले हासन के इस बयान ने बवाल खड़ा कर दिया है. इस दौरान हासन ने कहा कि वो खुद को गौरवान्वित भारतीय मानते हैं जो भारत में एकता चाहता है. जो मानता है कि तिरंगे के तीन रंगों का एक मतलब हर धर्म को साथ रहने का संदेश भी है. हासन के मुताबिक वो 1948 में महात्मा गांधी की हत्या को लेकर जवाब मांगने पहुंचे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

भाजपा ने जताई कड़ी प्रतिक्रिया

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता सौंदरराजन ने ट्वीट कर कहा कि अब गांधी की हत्या को याद करना और उसे हिंदू आतंकवाद का नाम देना निंदनीय है. सौंदरराजन ने ट्वीट किया, ‘तमिलनाडु उपचुनाव में अल्पसंख्यकों के बीच खड़े होकर वे अल्पसंख्यक तुष्टीकरण कर वोट पाने के लिए खतरनाक आग लगा रहे हैं. कमल ने हाल ही में श्रीलंका में हुए बम विस्फोटों पर कुछ नहीं कहा, क्यों?’

उन्होंने कहा, ‘जब उनकी (कमल) फिल्म (विश्वरूपम) के प्रदर्शन को धार्मिक संगठनों द्वारा रोका गया तो उन्होंने देश छोड़ने की धमकी दी. लेकिन अब वे खुद को सच्चा भारतीय बताते हैं. पटकथा में अवसर समाप्त होने के कारण अब राजनीति में अभिनय शुरू कर दिया है.’

वैसे यह पहलीबार नहीं है जब कमल हासन ने हिंदू और हिंदू उग्रवाद पर कुछ कहा हो. इससे पहले वह नवंबर 2017 में भी ‘हिंदू उग्रवाद’ पर तंज कसा था. तबभी भाजपा और दूसरे हिंदू संगठनों ने उनकी कड़ी आलोचना की थी.

share & View comments