scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावExit Poll Live: एक समय लाल रहे बंगाल में लेफ्ट का बहुत बुरा हाल

Exit Poll Live: एक समय लाल रहे बंगाल में लेफ्ट का बहुत बुरा हाल

इंडिया न्यूज़-पोल स्ट्रेट का अनुमान है कि एनडीए को बहुमत मिल रहा है. भाजपा को 298 सीटें, कांग्रेस को 118 और अन्य को 116 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं. सात चरणों में हुए इन चुनावों को बेहद भद्दे और निजी हमलों से भरे कैंपेन के लिए जाना जाएगा. अब जब आख़िरी फेज़ की वोटिंग समाप्त हो गई है तो सबको बेसब्री से नतीजों का इंतज़ार है. नतीजे तो 23 मई को आएंगे लेकिन 19 मई का दिन एग्ज़िट पोल का है. एग्ज़िट पोल का मतलब वो आंकड़ेबाज़ी जिसमें मीडिया नतीजों से पहले ये बताने की कोशिश करती है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है और किस पार्टी की सरकार बनेगी. ऐसे में दिप्रिंट आपको एक नहीं बल्कि लगभग सारे एग्ज़िट पोल्स एक प्लेटफॉर्म पर देगा.

EXIT POLL LIVE UPDATE


8.49 PM : टाइम्स नाउ और वीवीआर के एग्ज़िट पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 9 सीटों का फायदा हो सकता है और कांग्रेस को 2 सीटों नुकसान. वहीं ममता बनर्जी को 6 सीटों पर झटका लग सकता है. बीजेपी पश्चिम बंगाल में 11, कांग्रेस को 2 सीटें और 6 सीटों के नुकसान के साथ तृणमूल कांग्रेस को 28 सीट मिल सकती है. वहीं लेफ्ट फ्रंट एक सीट पर सिमट सकता है.


8.41 PM : टीवी9 के मुताबिक बंगाल में दीदी के गढ़ में बीजेपी ने लगाई सेंध. बीजेपी को 11 सीटें और टीएमसी को 29 सीटें मिलने का अनुमान. वहीं, एनडीटीवी के पोल्स ऑफ पोल्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बीजेपी को मिल सकती हैं 14 सीटें, कांग्रेस को केवल 2 सीटें मिलने का अनुमान.


रिपोर्ट- एग्ज़िट पोल: बंगाल में खिल सकता है कमल, मोदी को बढ़ता देख तमतमाई ममता

एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में भाजपा सेंध लगा सकती है. टीवी9 – सी-वोटर के साथ किए अपने सर्वे में बताया है कि बंगाल में दीदी के गढ़ में बीजेपी ने लगाई सेंध, बीजेपी को 11 सीटें और टीएमसी को 29 सीटें मिलने का अनुमान. वहीं एनडीटीवी के पोल्स ऑफ पोल्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बीजेपी को मिल सकती हैं 14 सीटें, कांग्रेस को केवल 2 सीटें मिलने का अनुमान.


8.34 PM : राजस्थान में बीजेपी को तीन सीटों के नुकसान का अनुमान. टीवी9 सीवोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को तीन सीटों का फ़ायदा हो रहा है.


बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने एग्ज़िट पोल पर हमला बोला है. ममता ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं एग्ज़िट पोल की गपशप में भरोसा नहीं करती. असली योजना इस गपशप के माध्यम से हजारों ईवीएम में हेरफेर करने या बदलने की है. मैं सभी विपक्षी दलों से एकजुट, मजबूत और निर्भीक होने की अपील करती हूं. हम इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे.’


8.24 PM : एबीपी न्यूज के एग्ज़िट पोल के मुताबिक पूर्वोत्तर में BJP का शानदार प्रदर्शन है. 13 सीटें जीतने की संभावना जताई जा रही है.


8.18 PM : एबीपी न्यूज के एग्ज़िट पोल के मुताबिक पंजाब की 13 सीटों में से 8 सीटों पर कांग्रेस आ रही है तो आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर जीत हासिल कर रही है. भाजपा को 3 सीटें मिलने की संभावना है.

8.13 PM : एग्ज़िट पोल के नतीजों की मानें तो एक बार फिर से मोदी सरकार आने वाली है. लेकिन दक्षिण भारत में भाजपा को कर्नाटक को छोड़ कहीं भी बड़ी कामयाबी नहीं मिलती दिख रही है. आज तक-एक्सिस के एग्ज़िट पोल के अनुसार कर्नाटक में बीजेपी को 28 में से 21-25 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं आंध्र की 25 में से 4-6 सीटें टीडीपी को और वाईएसआर को 18-20 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी और कांग्रेस को एक सीट नहीं मिलने का अनुमान है. एक सीट अन्य को मिल सकती है. बीजेपी एक तरह से यहां पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है.


8.12 PM : एबीपी न्यूज के एग्ज़िट पोल के जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 2 सीटें मिल रही हैं तो पीडीपी और एनसी को भी 2-2 सीटें मिलने की संभावना है.


एग्ज़िट पोल: नवीन पटनायक के गढ़ में भाजपा की सेंध, ओडिशा में टक्कर

एग्ज़िट पोल के आंकड़े एनडीए के लिए ओडिशा से अच्छी खबर ला रहे हैं. आजतक के अनुसार ( इंडिया टुडे -एक्सिस) ने भाजपा को 15-18, कांग्रेस को 1 और बीजू जनता दल को 2-6 सीटों की बात कर रहा है. एबीपी ने ओडिशा में भाजपा को 9 और बीजू जनता दल को 12 सीटों का अनुमान लगाया है. टाइम्स नाउ के एग्ज़िट पोल के मुताबिक ओडिशा में एनडीए को 12, कांग्रेस को 1 और बीजद को 8 सीटें मिलने का अनुमान है. न्यूज़ नेशन के अनुसार भाजपा को 8-10, बीजेडी को 11-13 सीटों को मिलने का अनुमान


08.07 PM : टाइम्स नाउ विएमआर एग्ज़िट पोल के मुताबिक तमिलनाडु में कांग्रेस को 29 और भाजपा को 9 सीटें मिलेगी.

8.02 PM : एबीपी न्यूज के एग्ज़िट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर बीजेपी को जीत मिल रही है.


7.58 PM : टीवी18 के मुताबिक पूरे भारत में एक बार फिर एनडीए बहुमत के साथ वापसी कर रही है. आईपीएसओएस के एग्ज़िट पोल के मुताबिक एनडीए 336 सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. यूपीए 82 सीटों के साथ और अन्य 124 सीटों के साथ 17वीं लोकसभा में पहुंचने जा रही है.


7.57 PM : टीवी9 भारतवर्ष-सी वोटर के मुताबिक पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 39 फीसदी और बीजेपी को 32% वोट मिलने के आसार हैं.


7.53 PM : एबीपी के एग्ज़िट पोल के मुताबिक झारखंड़ की 14 सीटों में से एनडीए को 08 सीटें मिल रही हैं तो यूपीए 6 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.


एग्ज़िट पोल: बिहार में एनडीए को बड़ी बढ़त, महागठबंधन को महानुकसान

एग्ज़िट पोल के नतीजों की मानें तो इस बार फिर मोदी की सरकार बन रही है. एबीपी न्यूज के अनुसार 34 सीट भाजपा गठबंधन को 6 सीटें कांग्रेस गठबंधन को मिल सकती हैं. इस लिहाज से वहां एनडीए के खिलाफ महागठबंधन को बड़ा झटका लगने जा रहा है. वहीं आज तक-एक्सिस के पोल के अनुसार राजद को 38 से 40 सीटें मिल सकती हैं. इस पोल के अनुसार महागठबंधन को महा नुकसान हो सकता है.


7.46 PM : एबीपी न्यूज़ ने पश्चिम बंगाल में भाजपा को 16 और तृणमूल कांग्रेस को 24 और कांग्रेस को दो सीटें दी हैं.


7.43 PM : आजतक के एग़्जिट पोल में हरियाणा में 2016 में हुए जाट आंदोलन के बावजूद भाजपा को 8 सीटें मिलने का अंदेशा तो कांग्रेस को 2 सीटें ही मिलेंगी.


7.39 PM : एग्ज़िट पोल के बीत राहुल गांधी ने एक हमलावर ट्वीट किया है. राहुल लिखते हैं, ‘इलेक्टोरल बॉन्ड, ईवीएम से लेकर चुनाव के शेड्यूल तक नमो टीवी, मोदी की आर्मी और अब केदारनाथ का ड्रामा, चुनाव आयोग मोदी के सामने नतमस्तक हो चुका है. चुनाव आयोग खुद डरा हुआ है, अब और नहीं.’


7.35 PM : लोकसभा चुनाव 2019  में एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक केंद्र में मोदी सरकार बनती दिखाई दे रही है. अभी तक मिले आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को 300 सीटें मिलती दिखाई हैं. वहीं यूपीए 127 सीटों के आसपास सिमट सकता है.

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 435 सीटों पर खुद मैदान में है, बाकी सीटें उसने अपनी सहयोगी पार्टी को बांटी है. जबकि कांग्रेस कुल 420 सीटों पर चुनाव लड़ी है. बीजेपी की अगुवाई में एनडीए में इस बार 21 पार्टियां शामिल हैं.


7.33 PM : एबीपी न्यूज़ ने महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 34 सीटों पर भाजपा को बढ़त दिखा रहा है. वहीं यूपीए को 14 सीटें दी गई हैं. उत्तराखंड में भाजपा को चार और कांग्रेस को एक सीटें दी हैं.


7.25 PM : टाइम्स नाउ-वीवीआर के एग्जिट पोल के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की कुल 6 सीटों में से इस बार कांग्रेस 4 तो बीजेपी 2 सीटें जीत सकती है. पिछली बार यहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था. बीजेपी को एक सीट का नुकसान हो रहा है. उसे पिछली बार 3 सीटें मिली थीं.


7.19 PM : एबीपी न्यूज़ ने गुजरात में भाजपा को 24 सीटें दी हैं वहीं कांग्रेस को 2 सीटें दी हैं.


एग्ज़िट पोल: राजस्थान में ​भाजपा ने कांग्रेस की चुनौती को हवा में उड़ा दिया

एग्ज़िट पोल के अनुसार राजस्थान में भाजपा ने कांग्रेस की चुनौती का ठीक ठाक सामना किया है. न्यूज़24- टूडेज़ चाणक्या ने राज्य में भाजपा को 25 की 25 सीटों का अनुमान दिया है. और तीन सीटों का उलटफेर किया है. एबीपी के अनुसार भाजपा को 19, कांग्रेस को 6 सीटों का अनुमान दिया है. आजतक -एक्सिस 23-25 सीट भाजपा को दे रही है और कांग्रेस को 0-3 सीटों पर ही समेट दिया है. राजस्थान में बीजेपी को तीन सीटों के नुकसान का अनुमान. टीवी9 सीवोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को तीन सीटों का फ़ायदा हो रहा है.


7.18 PM : टाइम्स नाउ और वीएमआर के एग्जिट पोल्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी को 38 सीटें और कांग्रेस चार सीटों की बढ़त के साथ 10 सीटें जीत सकती है.

महाराष्ट्र में 2014 में 48 सीटों में से कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 6 सीटें मिली थीं. उधर एनडीए को 42 सीटें मिली थीं.


7.12 PM : टाइम्स नाऊ-वीवीआर के अनुसार दिल्ली की सातों सीटें बीजेपी जीत रही है. कांग्रेस और आप के खाते में एक भी सीट जाती हुई नहीं दिख रही है.


7.10 PM : तेलंगाना 17/17-  टीआरएस  तेलंगाना में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. आईपीएसओएस एग्ज़िट पोल में तेलंगाना 12-14 सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए है.


एग्ज़िट पोलः दक्षिण भारत में बीजेपी कर्नाटक को छोड़ बाकि राज्यों में फ्लॉप

एग्ज़िट पोल के नतीजों की मानें तो एक बार फिर से मोदी सरकार है. लेकिन दक्षिण भारत में भाजपा को कर्नाटक को छोड़ कहीं भी बड़ी कामयाबी नहीं मिलती दिख रही है. आज तक एक्सिस के एग्ज़िट पोल के अनुसार कर्नाटक में बीजेपी को 28 में से 21-25 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं आंध्र की 25 में से 4-6 सीटें टीडीपी को और वाईएसआर को 18-20 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी और कांग्रेस को एक सीट नहीं मिलने का अनुमान है. एक सीट अन्य को मिल सकती है. बीजेपी एक तरह से यहां पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है.


7.06 PM : टाइम्स नाऊ-वीवीआर ने राजस्थान में बीजेपी को 25 में से 20 सीटें दी हैं. अगर असल नतीजे यही रहे तो बीजेपी को 2014 के मुकाबले 5 सीटों का नुकसान हो रहा है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को 5 सीटें दी गई हैं.


7.05 PM : इंडिया न्यूज़-पोल स्ट्रेट का अनुमान है कि एनडीए को बहुमत मिल रहा है. भाजपा को 298 सीटें, कांग्रेस को 118 और अन्य को 116 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है.


7.01 PM : न्यूज़ नेशन ने देश की सभी सीटों से जुड़ा ये आकंड़ा दिया है.

एनडीए- 282-290

यूपीए- 118-126
अन्य- 130-138
न्यूज़ नेशन ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 38 प्रतिशत शेयर के साथ 282 से 290 सीटें दी हैं वहीं यूपीए को 30 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 118 से 126 बीच सीटें दी हैं अन्य पार्टियों को न्यूज़ नेशन ने 130 से 138 सीटें दी हैं और 30 प्रतिशत वोट शेयर पाने की उम्मीद लगायी है

एग्ज़िट पोलः भाजपा की ज़मीन खिसकी, उत्तर प्रदेश में महागठबंधन हावी

लोकसभा चुनाव के 7वें एवं आखिरी चरण का मतदान खत्म हो चुका है. इस बार कुछ 7 चरणों में चुनाव हुए. एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 55 सीटें मिल रही है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 02 सीटों पर सिमटती जा रही है. वहीं सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन को 23 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि एबीपी एग्ज़िट पोल के मुताबिक गठबंधन 56, भाजपा को 22 और कांग्रेस को 2 सीट में समेट दिया है.


6.56 PM : एबीपी एक्ज़िट पोल के मुताबिक यूपी (80 सीटें)-  पूर्वांचल की 26 सीटों में से महागठबंधन को 18 सीटें, बीजेपी 8 सीटों पर सिमटती दिख रही है.
बीएसपी- 11 सीटें
एसपी- 07 सीटें
बीजेपी- 08 सीटें
कांग्रेस- 00 यूपी (80 सीटें)
यूपी में कुल 80 सीटों में से महागठबंधन की 56 सीटों पर जीत, बीजेपी को मिल रही हैं 22 सीटें. कांग्रेस के खाते में सिर्फ 2 सीटें जा रही हैं.

6.54 PM : न्यूज़ 24 टुडे चाणक्य ने भाजपा की छत्तीसगढ़ में 9 और कांग्रेस को 2 और गुजरात में 26 और कांग्रेस को शून्य सीटें आ रही हैं वहीं हरियाणा में 10 सीटें भाजपा को आ रही हैं


एक्ज़िट पोल : मध्य प्रदेश में एक बार फिर मोदी की गूंज, कांग्रेस ज़्यादा ज़मीन नहीं ले पाई

एग्ज़िट पोल के आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश अब भी भाजपा के साथ नज़र आ रहा है. एबीपी न्यूज़ के पोल के अनुसार मध्यप्रदेश में 29 सीटों में भाजपा के पास 24 और कांग्रेस को 5 सीटें मिलने का अनुमान है. आजतक के अनुसार 26-28 सीटें भाजपा के पाले में जा रही हैं, तो कांग्रेस को 1-3 सीटें मिल रही हैं. न्यूज़ 24 चाणक्या पोल ने भाजपा को 27 और कांग्रेस को 2 सीटें दी है.


6.53 PM : टाइम्स नाऊ-वीवीआर

बिहार में एनडीए को 25 और गठबंधन को 15 सीटें मिलने का आनुमान जताया.


6.52 PM : टाइम्स नाउ वीवीआर

छत्तीसगढ़ में एनडीए 7 औऱ यूपीए 4

यूपी- एनडीए- 49 और गठबंधन-29


6.40 PM : रिपब्लिक टीवी पर यशवंत देशमुख ने कहा, ‘मोदी 2.20 आ गया है. असली विपक्ष की भूमिका क्षेत्रीय दलों ने निभाई. कांग्रेस को 80 सीटे मिलेंगी.
रिपब्लिक टीवी-जन की बात के मुताबिक नरेंद्र मोदी सरकार बना रहे हैं. एनडीए को 300+ सीटें मिलेंगी.

सीटों का हिसाब

 

एनडीए 287

यूपीए 128
अन्य 127

6.30 PM: न्यूज18 के मुताबिक तेलंगाना की 17 सीटों पर टीआरएस को 12 से 14, कांग्रेस को 1 से 2, एआईएमआईएम को 1 सीटें मिलने का अनुमान है.

उत्तराखंड में भाजपा को 4 से 5 सीटें और कांग्रेस को एक सीट.

आंध्र प्रदेश में वाईएसआरपीसी को 13 से 14 और टीडीपी को 10 से 12 सीटें मिलने की संभावना.


एग्ज़िट पोलः हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली में लहराएगा भगवा, पंजाब में कांग्रेस की लहर बरकरार

2019 के लोकसभा चुनाव में जहां हरियाणा और दिल्ली में 12 मई को चुनाव संपन्न हुए तो पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 19 मई को. 2014 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में भाजपा ने बहुमत हासिल किया था. हालांकि पंजाब में मोदी लहर के बावजूद भाजपा सिर्फ तीन ही सीट हासिल कर पाई थी. बीजेपी के सामने जहां हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल में सारी सीटें बचाने की चुनौती है तो वहीं पंजाब में सीट बढ़ाने पर जोर है.


6.37 PM: एबीपी न्यूज़ के मुताबिक अवध के क्षेत्र में भी भाजपा को नुकसान. यहां भी महागठबंधन आगे है. यहां की 23 सीटों में से भाजपा को सात, कांग्रेस को दो और महागठबंधन को 14 सीटें मिल सकती हैं.


6.32 PM : एबीपी न्यूज़ के एग्ज़िट पोल के मुताबिक पश्चिमी यूपी में भाजपा को भारी नुकसान. 27 में महज़ 6 सीटें भाजपा को और बाकी की 21 सीटें महागठबंधन को.


6.03 PM : चुनाव आयोग के मुताबिक शाम छह बजे तक मतदान का कुल प्रतिशत 60.21 रहा. बिहार में 49.92%, हिमाचल प्रदेश में 66.18%, मध्य प्रदेश में 69.38%, पंजाब में 58.81%, उत्तर प्रदेश में 54.37%, पश्चिम बंगाल में 73.05%, झारखंड में 70.5%, चंडीगढ़ में 63.57% वोट पड़े.


5.39 PM : देश भर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 542 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई है: चुनाव आयोग


जानें- कैसे होते हैं एग्ज़िट पोल, कब फेल हुए और अब कितनी है इनकी विश्वसनीयता

सातवें चरण की वोटिंग के साथ आज यानी रविवार को 2019 का आम चुनाव समाप्त हो जाएगा. चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक आज शाम से मीडिया एग्ज़िट पोल का प्रसारण कर सकता है. एग्ज़िट पोल में मीडिया अपने द्वारा किए गए सर्वे के हिसाब से नतीजों की भविष्यवाणी करता है. हालांकि, ऐसे भी मौके आए हैं जब सटीक बताए जाने वाले एग्ज़िट पोल फेल हो गए. लेकिन अब भी इन पोल्स में लोगों की दिलचस्पी कतई कम नहीं हुई है. ऐसे में आइए इस रिपोर्ट के सहारे जानते हैं कि ये पोल्स होते कैसे हैं.


भाजपा सत्ता में काबिज होगी या नहीं, पांच राज्य तय करेंगे दशा और दिशा

एग्ज़िट पोल के नतीजे अपनी जगह हैं. लेकिन लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के पांच सूबे महत्वपूर्ण हैं और इनमें लोकसभा की 249 सीटें आती हैं. क्षेत्रीय दलों से लेकर राष्ट्रीय दलों के लिए ये राज्य किसी पहली से कम नहीं हैं. भाजपा के लिए यही वे पांच राज्य हैं जहां यदि उसने मैदान मार लिया तो दिल्ली का रास्ता दूर नहीं है. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट.


एग्ज़िट पोल आज क्या कहेंगे, चुनाव विश्लेषक संजय कुमार कर रहे हैं भविष्यवाणी

देश भर के समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर आज शाम से जिस बात पर चर्चा होगी वो पहले से ही स्पष्ट है- एग्ज़िट पोल. विभिन्न एजेंसियों द्वारा 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कराए गए सर्वे के आधार पर भविष्यवाणियां सबके सामने होंगी, और अगली सरकार बनाने वाली पार्टी या गठबंधन पर – और सबसे अहम भारत के अगले प्रधानमंत्री के बारे में – अनुमानों को लेकर दर्शक इन प्रसारणों से बंधे रहेंगे. पढ़ें ये रिपोर्ट.


कौन सा चैनल किस एजेंसी के साथ

न्यूज़18-IPSOS
इंडिया टुडे-एक्सिस
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स
न्यूज़एक्स-नेता
रिपब्लिक-जन की बात
रिपब्लिक-सी वोटर
एबीपी-सीएसडीएस
न्यूज24-  टुडेज़ चाणक्या

क्या था 2014 आम चुनाव का नंबर गेम

2014 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर थी. तब 17 करोड़ मतदाताओं ने भाजपा के लिए मतदान किया था, जबकि 11 करोड़ मतदाताओं ने कांग्रेस के लिए वोटिंग की थी. बीएसपी ने 2 करोड़, सीपीएम ने 2 करोड़ और एनसीपी को 86 लाख वोट हासिल किए थे. अगर प्रतिशत के हिसाब से देखें तो भाजपा को 31.3 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को 19.5 फीसदी और एडीएमके 3.3 फीसदी और एआईटीसी को 3.9 और बीजेडी को 1.7 फीसदी मत प्राप्त हुए थे.

share & View comments