scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावदिल्ली के जाट-गुर्जर गांव जो किसी भी पार्टी के वोटबैंक नहीं हैं

दिल्ली के जाट-गुर्जर गांव जो किसी भी पार्टी के वोटबैंक नहीं हैं

गांवों में सभी पार्टी के वोटर हैं. ज्यादातर लोग मुद्दों पर बात करना चाहते हैं और लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव के मुद्दों को अलग-अलग देखते हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः हाथ में बेंत लिए, सफेद कुर्तापजामे में नब्बे साल के बुजुर्ग खाट पर बैठ जाते हैं. ये ग्रामीण भारत की नहीं, दिल्ली के मुनिरका गांव की तस्वीर है. जहां दिप्रिंट चुनावी कवरेज के लिए पहुंचा है. तंग गलियों से गुजरते हुए जिस घर में ये बूढ़े बाबा बैठे हैं उसके बाहर सूट पहने दुपट्टा सिर पर लिए अधेड़ उम्र की औरतें गुजर रही हैं. रोहतक के किसी जाट बाहुल्य गांव की तरह ही वोट किसे देंगी के सवाल पर वो कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की तरफ इशारा करते हुए कहती हैंजहां ये भाई साहब कहेंगे वहीं वोट दे देंगे. देश की सबसे चर्चित यूनिवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी भी बगल में है. इस मुनिरका गांव के बबलू कहते हैं, देखो जी यह गांव किसी राजस्थानहरियाणा के गांव की तरह नहीं कि एक खास जाति के नेता के वोट बंधे होंगे. इस गांव में लोकल और बाहरी लोगों के कुल मिलाकर वोट होंगे 22,000 के करीब, उसमें से गांव वालों के तकरीबन 8,000 वोट हैं.’


यह भी पढ़ेंः नोटबंदी से आम चुनाव तक: दिल्ली की सेक्स वर्कर्स की राजनीति, अर्थशास्त्र, मांग और समस्या का हल


news on politics
मुनीरका गांव

नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले इस गांव से पिछली बार के चुनाव पर बात करते हुए स्थानीय लोग कहते हैं, ‘नई दिल्ली लोकसभा सीट से बेशक मीनाक्षी लेखी जीती हों. लेकिन हमारे गांव से तो ज्यादा वोट कांग्रेस को ही पड़े थे. मोदी लहर से यहां लोगों का कोई लेनादेना नहीं है.’

इस बार नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी से बृजेश गोयल, भाजपा से मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी और कांग्रेस के अजय माकन आमनेसामने हैं. 2014 में मीनाक्षी लेखी ने भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ा था और जीत गई थीं. उनसे पहले लगातार 2004-2014 तक अजय माकन इस सीट से सांसद रहे हैं. 1951 में अस्तित्व में आई इस सीट से भाजपा के कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी भी चुनाव जीत चुके हैं.

मुनिरका और इसके आसपास के जाट गांवों का मुख्य पेशा किराएदारी और दुकानदारी है. सतीश बताते हैं, ‘यहां बेरोजगारी मुख्य समस्या है. जाट आंदोलन चलाया था कि हमारे बच्चों को भी केंद्र में नौकरी मिलेगी लेकिन उसका कुछ नहीं हुआ.’ जब मैंने उन्हें बताया कि हरियाणा से शुरू हुए आंदोलन की चर्चा तो अब हरियाणा में भी नहीं हो रही. इसके जवाब में वो कहते हैं, ‘ये ही तो बात है  कि रोजगार की बात कभी  होती. दिल्ली की किसी भी नौकरी में हमारे बच्चों के लिए कुछ नहीं है. दोचार सीट होती हैं तो ओबीसी वाले ले जाते हैं.’

news on politics
स्थानीय लोग.

उनकी बात बीच में ही काटते हुए एक अन्य युवक ने कहा, ‘आप ये देखो  कि जेएनयू में भी यूपीबिहार के बच्चों को कोटा मिला हुआ है. हमारे लिए बस तीन सीट है, हम कैसे एडमिशन लेंगे.’

वर्तमान में चल रहे राष्ट्रवाद और सेना के मुद्दों पर बात करते हुए गांव वाले कहते हैं, ‘देखो जी धरना तो हमने भी दिया था. हम तो कई साल से कांग्रेसी भी हैं लेकिन देश की बर्बादी की बात करने वालों के खिलाफ आवाज तो उठानी चाहिए. इस कैंपस में क्याक्या नहीं होता. यहां का प्रशासन ही खराब है.’

यहां सुबहशाम भाजपा, आप और कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रचार करते हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता से पूछा कि जिस तरह सोशल मीडिया पर गालीगलौज का माहौल बन गया है, क्या वह जमीनी लेवल पर भी वैसा ही है? इसके जवाब में कांग्रेस के कार्यकर्ता भरतू राठी कहते हैं, ‘ऐसा  है. शाम को कैंपेन करते समय भाजपा वाले भी मिल जाते हैं और आप वाले भी. हम रामराम कहके आगे बढ़ जाते हैं.’


यह भी पढ़ेंः हाथ नहीं देगा आप का साथ, शीला दीक्षित की ज़िद्द थी अकेले लड़ें दिल्ली में चुनाव


कैंपेन के लिए जाते कांग्रेस के कार्यकर्ता.

गली में मिले एक 18-19 साल के युवक से जब पूछा कि क्या इस बार भी मोदी लहर कायम है तो वो कहता है, ‘हर घर में कोई  कोई मोदी का फैन मिल ही जाता है. ज्यादातर मेरी उम्र के लोग ही हैं.’

शाहपुर जाट, नई दिल्ली लोकसभा सीट

नई दिल्ली लोकसभा का ही एक और गांव है शाहपुर जाट. इस गांव में जाटों के बराबर ही एससीएसटी वोट हैं. यहां बंगाल और बिहार के लोगों का पलायन ज्यादा हुआ है. बाहरी लोगों के आने से भले ही इस गांव का सामाजिक माहौल बदल गया है लेकिन यहां आज भी जातिगत पहचान बरकरार है. गांव की चौपाल की तरह एक सामूहिक घर में सुबहशाम ताश खेला जाता है. मुद्दे हैं-सड़क और पिछले सातआठ सालों से निर्माणानाधीन पड़ी नई चौपाल.

सड़कों का हाल बुरा है. गांव वालों ने आपसी पूंजी जमा करके पुरानी चौपाल की दोमंजिला इमारत बना ली है लेकिन वो नई चौपाल का मुद्दा बारबार उठा रहे हैं.

पुरानी चौपाल के पास कांग्रेस के प्रचार से जुड़े 16 साल के मन्नत कहते हैं, ‘मैं तो बचपन से ही कांग्रेस से जुड़ा हुआ हूं. शाम को हम बच्चे मिलकर घरघर जाकर प्रचार करते हैं. पार्क में एक्टिविटी भी कराते हैं. मैं सोनिया मैडम के दफ्तर में काम करता हूं.’

मन्नत शर्मा और नई चौपाल के अधूरा पड़ा काम.

मन्नत का चुनाव प्रचार देखने के बाद दिप्रिंट ने यहां के स्थानीय और बाहर से आकर बसे वोटर्स से बातचीत की. रमेश पंवार बताते हैं, मीनाक्षी लेखी में घंमड बहुत ज्यादा है. अगर उनकी जगह किसी और कैंडिडेट को खड़ा करते तो निश्चित तौर पर जीत जाते.’

इस इलाके के लोग मीनाक्षी लेखी को लेकर एक बात एक स्वर में कह रहे हैं, ‘लेखी, कभी  देखी.’

यहां के कुछ युवक इस इलाके में बाहर से आए लोगों की खोली हुई दुकानों में काम पर लग गए हैं. बाकी किसी का काम किराएदारों से निकल रहा है तो किसी का खुद की दुकानदारी से.

शाहपुर जाट में घुसने से पहले हौज खास विलेज की तरह बड़ीबड़ी शीशे की दुकानें दिखेंगी. जहां चमकीले चप्पलों से लेकर चमकीले परिधान ही नजर आते हैं. लेकिन जैसेजैसे गांव के भीतर आते जाएंगे. वैसेवैसे तंग गलियां और टूटी हुई सड़कें दिखाई देती हैं. यहां की सोशियोलॉजिकल और इकोनॉमिकल स्थिति के बारे में बात करते हुए दिलीप बताते हैं, ‘इकोनॉमी तो किराए से चल रही है. ज्यादातर परिवार ठीकठाक हैं और गुजारा चल रहा है. यूथ के पास कुछ करने को नहीं है तो राजनीति ही करते हैं. राजनीति में प्रतिनिधित्व किस इलाके के लोगों को नहीं चाहिए. बस उसी कोशिश में लगे हुए हैं. इस गांव के चौधरी दिलीप सिंह सांसद रह चुके हैं.’

कांग्रेस का प्रचार कर रहे मन्नत यहां के यूथ पर कहते हैं, ‘पहले के लड़के 12वीं पढ़कर ही पढ़ाईलिखाई छोड़ देते थे. अभी वाले थोड़ा आगे जा रहे हैं. डीयू की राजनीति में सक्रिय होंगे. वहां से आगे की राजनीति का रास्ता देखेंगे.’

चंद्रावल, चांदनी चौक लोकसभा सीट

दिल्ली यूनिवर्सिटी में चंद्रावल गांव के लोगों की अच्छी पैठ है. पहले ये गांव मजनू के टीला के पास था. वहां एक बोर्ड पर अब भी चंद्रावल लिखा हुआ है. 1908 के आसपास अंग्रेजों ने वहां से हटवा दिया तो इधर गए. उस वक्त गुर्जरों के तीन गांव पुराने चंद्रावल से निकले थे. वजीरपुरचंद्रावलरामपुरा’ – यादवों के घर में बैठे हुए नितिन खारी कहते हैं.

चंद्रावल गांव चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस सीट पर भाजपा के डॉक्टर हर्षवर्धन, कांग्रेस से जेपी अग्रवाल और आम आदमी पार्टी से पंकज गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं. गायभैंसों के मल-मूत्र की दुर्गंध, तंग गलियों से होते हुए हम चंद्रावल की चौपाल के पास पहुंचे. चौपाल सिर्फ नाम की चौपाल रह गई है अब यह घरों में लगने लगी है. राजनीतिक बहसे अब ट्विटर और फेसबुक के अलावा घरपरिवार में होने लगी है. यादव परिवार के एक घर में गए तो वहां छात्र नेता से लेकर पार्षद लेवल तक के लोग बैठे मिले. बगल में एक हुक्का रखा हुआ है. यहां कोई कांग्रेसी है तो कोई मोदी समर्थक. इस गांव की मुख्य आमदनी किराया ही है. पहले गायभैंसे ज्यादा हुआ करती थीं. अब वो भी कम हो गई हैं.

गौरव बताते हैं, ‘यहां 8500-9000 के आसपास लोकल हैं. उसमें से वोट होंगे 2500 के आसपास. इसलिए किसी बड़े कद के नेता के इधर आने की संभावना भी नहीं है और  ही लोग आस लगाकर बैठे हैं. ज्यादातर नौजवान घर पर ही बैठे हैं. किराए से ही काम चल रहा है कोई नौकरी तो करता नहीं है.’


यह भी पढ़ेंः ख़ुद पर हुए हमले पर केजरीवाल ने कहा- हमला मुझपर नहीं दिल्ली की जनता पर हुआ


चौपाल और आस-पास बने घर.

उनकी बात को आगे बढ़ाते हुए विपिन कहते हैं, ‘अब हम डीयू की राजनीति में अपना प्रतिनिधित्व बढ़ाएंगे. जब हमारे समुदाय का कोई नेता होगा तो जाहिर है वोट भी उसी हिसाब से निर्धारित होंगे. अभी को कोई खास नेता नहीं है जिसके प्रति कोई झुकाव हो. इसलिए जो कांग्रेसी हैं वो कांग्रेस को ही वोट देंगे. जो मोदी समर्थक बन गए हैं वो मोदी को.’

इस ग्रुप में बैठे भाजपा समर्थक से पूछा कि आपको क्या खासियत लगती है नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तो वो कहते हैं, ‘सेना के लिए कितना कुछ कर दिया है.’ लेकिन आपके गांव से तो  कोई सेना में है और  ही ऐसा कोई राष्ट्रवाद का माहौल, ऐसे में आप किस तरह इन मुद्दों से जुड़ाव महसूस करते हैं? इस पर युवक ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी के अलावा कोई है भी नहीं जो सेना को लेकर गर्व महसूस करा सके.’

आम आदमी पार्टी को लेकर ये गांव लोकसभा चुनाव में उत्साहित नहीं दिखा लेकिन कुछ लोगों का मत है कि वो विधानसभा में आम आदमी पार्टी के बारे में सोचेंगे. 2014 में इस लोकसभा सीट से भाजपा के डॉक्टर हर्षवर्धन ने जीत हासिल की थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी से आशुतोष, कांग्रेस से कपिल सिब्बल और बसपा के नरेंद्र कुमार पांडे को पछाड़ा था.

आप वालों को अगर गलती से एकदो सीट मिल भी गई तो केंद्र की सरकार में कुछ नहीं होनाजाना. इसलिए क्यों वोट खराब करना. हम विधानसभा में उन्हें देखेंगे.’विपिन ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा.

share & View comments