scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावछिंदवाड़ा से सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ मैदान में, कांग्रेस ने भी रोका इंदौर का प्रत्याशी

छिंदवाड़ा से सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ मैदान में, कांग्रेस ने भी रोका इंदौर का प्रत्याशी

मप्र में चार चरणों में मतदान होगा. राज्य की 29 लोकसभा सीटों से अब तक कांग्रेस ने 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने भी मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पार्टी ने गुरुवार को 12 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए. इनमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ​कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा से उनके ही बेटे नकुलनाथ को पार्टी ने लोकसभा का टिकट दिया है. कमलनाथ छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रहे चुके हैं. वहीं सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ेंगे. जब 2018 में प्रदेश में कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई थी, उस वक्त कमलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद थे.


यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश में भाजपा खोज रही है, कांग्रेस के असंतुष्ट उम्मीदवार


मध्यप्रदेश की आ​र्थिक राजधानी इंदौर लोकसभा सीट से अभी तक दोनों ही पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. दोनों ही पार्टी में उम्मीदवारों के नामों को लेकर असमंजस बरकरार है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है भाजपा वर्तमान सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की उम्र को देखते हुए टिकट काट सकती है. वहीं कांग्रेस किसी बड़े नाम को सामने ला सकती है. कांग्रेस ने अभी तक इंदौर, धार, विदिशा, राजगढ़, गुना-शिवपुरी, मुरैना, भिंड, ग्वालियर सीट पर अब तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. कांग्रेस इससे पहले 9 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. राज्य की 29 लोकसभा सीटों से अब तक कांग्रेस ने 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है.


यह भी पढ़े: प्रचार में जुटीं सुमित्रा महाजन, टिकट की अनिश्चितता में उलझीं


कांग्रेस की गुरुवार को जारी की गई सूची में सागर से प्रभु सिंह ठाकुर, दमोह से प्रताप सिंह लोधी, सतना से राजा राम त्रिपाठी और रीवा से सिद्धार्थ तिवारी, सीधी से अजस सिंह, जबलपुर से विवेक तन्खा, मंडला से कमल मरावी, ​देवास से प्रहलाद टिपानिया, उज्जैन से बाबूलाल मालवीय, खरगोन से डॉ.गोविंद मुजाल्दा और खंडवा से अरुण याादव को उम्मीदवार बनाया है.

गौरतलब है कि मप्र में चार चरणों में मतदान होगा. इनमें 29 अप्रैल को पहले चरण में  सीधी , शहडोल , जबलपुर, मंडला, बालाघाट ,छिंदवाड़ा. 6 मई को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल है. तीसरे चरण में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और चौथे व अंतिम चरण में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान होगा.

share & View comments