scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावअमित शाह ने किया ट्वीट, बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे गिरिराज सिंह

अमित शाह ने किया ट्वीट, बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे गिरिराज सिंह

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को ट्वीट कर लगभग आदेश दिया है कि गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के नवादा से सीट छिन जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को ट्वीट कर लगभग आदेश दिया है,’गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उनकी सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा.’ अमित शाह ने उन्हें चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

गिरिराज सिंह उनकी संसदीय सीट नवादा से बेगूसराय किए जाने के बाद से ही पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. उन्होंने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय नेतृत्व से उन्हें कोई शिकायत नहीं है, लेकिन स्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि बिहार के प्रदेश नेतृत्व को इसका जवाब देना चाहिए. इस बीच उन्हें भड़काने के लिए उनके बयान पर बेगूसराय के वामपंथी दल के उम्मीदवार कन्हैया ने तंज कसा था.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी पीड़ा है कि उनकी सीट बदलने के पूर्व उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया. उन्होंने कहा, ‘मैं तो पिछली बार भी बेगूसराय से ही चुनाव लड़ना चाहता था, परंतु नेतृत्व ने मुझे नवादा भेजा था. बेगूसराय मेरी कर्मभूमि है.’

उन्होंने कहा, ‘बेगूसराय से चुनाव लड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. बिहार में किसी नेता का सीट नहीं बदला चाहे वह मंत्री हो या सांसद, लेकिन मेरी सीट बदली गई. मैं नया कार्यकर्ता नहीं हूं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह को ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रैवेल्स विभाग’ का वीजा-मंत्री बताते हुए कटाक्ष किया.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया ने ट्वीट किया, ‘बताइए, लोगों को जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रैवेल्स विभाग’ के वीजा-मंत्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर ‘हर्ट’ हो गए. मंत्री जी ने तो कह दिया ‘बेगूसराय को वणक्कम.’

share & View comments