नई दिल्ली: दिल्ली के मौसम में जैसे गर्मी बढ़ने लगी है, वैसे शहर में सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. सभी सात लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने के बाद राजनीतिक पार्टी अपने प्रचार में जुट गई है. भाजपा दोबारा सातों सीटों पर काबिज होने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसके लिए पार्टी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली की तैयारी कर रही है. वहीं कांग्रेस अपनी लुट चुकी सियासत को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को चेहरा बना वापस पाने के लिए दांव चल रही है. दूसरी तरफ पिछले विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा का दिल्ली में सूपड़ा साफ कर देने वाली आप पार्टी एकबार फिर से पूर्ण स्वराज के नारे के साथ मैदान में है.
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के अनुसार दिल्ली में जोर-शोर से पार्टी अपना चुनावी अभियान शुरू करने जा रही है. वैसे तो दिल्ली में पांचवे चरण में 12 मई को मतदान होना है लेकिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार 30 अप्रैल को वसंत कुंज में रैली करेंगे. वहीं 1 मई की शाम को शास्त्री पार्क और 4 मई की शाम को रोहिणी क्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा शाह शहर में रोड शो भी कर सकते हैं. वहीं पीएम मोदी की रैली भी 4 या 6 मई को रामलीला मैदान में आयोजित की जा सकती है. रैली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. हालांकि अभी पीएमओं से कार्यक्रम को आधिकारिक रूप से मंजूरी नहीं दी है.
दिल्ली में अधिकांश रैली शाम को आयोजित की जाएंगी. इसके पीछे की एक वजह दिल्ली में बढ़ती गर्मी को बताया जा रहा है. इसके अलावा शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसलिए रैलियां देर शाम 7 बजे के बाद आयोजित करने की बात भी की जा रही है.
इन दिग्गजों का है एक दूसरे से सामना
भारतीय जनता पार्टी ने चांदनी चौक से केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, कांग्रेस से जे.पी.अग्रवाल और आप से पंकज गुप्ता मैदान में हैं. वहीं उत्तर पूर्व दिल्ली से भाजपा के मनोज तिवारी का आप के दिलीप पांडे और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित से मुकाबला है.पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश सिंह वर्मा के सामने आप के उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ और कांग्रेस के महाबल मिश्रा मैदान में है.
पूर्वी दिल्ली से भाजपा के टिकट पर गौतम गंभीर, आप से आतिशी और कांग्रेस अरविंदर सिंह लवली के बची कड़ा मुकाबला है. नई दिल्ली लोकसभा सीट से मिनाक्षी लेखी, आप के ब्रजेश गोयल और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन के बीच टक्कर है.
उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा ने हंसराज हंस पर दांव खेला है. उनके सामने आप के गुग्गन सिंह जो 2017 में भाजपा से आप में शामिल हुए हैं. वहीं कांग्रेस के राजेश लिलोठिया उन्हें चुनौती देंगे. दक्षिणी दिल्ली सीट से भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को अपना प्रत्याशी बनाया है. उनके सामने आप के राघव चड्ढा और कांग्रेस के विजेंद्र सिंह उम्मीदवार हैं.
दिल्ली में छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान होगा. 2014 के चुनाव यहां सभी सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी.