scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिहोक्सपोज़्ड : फर्जी वायरल पोस्ट का दावा, 10 साल की लड़की के लिए ट्रेन से उतारे गये भाजपा समर्थक

होक्सपोज़्ड : फर्जी वायरल पोस्ट का दावा, 10 साल की लड़की के लिए ट्रेन से उतारे गये भाजपा समर्थक

Text Size:

विभिन्न ग्रुपों और पेजों द्वारा ये वीडियो पोस्ट किया गया और ‘कलकत्ता लिबरल्स’ नाम के एक पब्लिक ग्रुप से, 18000 से ज्यादा लोगों द्वारा शेयर किया गया

नई दिल्ली: तथाकथित भाजपा समर्थकों को मुंबई की एक ट्रेन से धक्के मार के उतारे जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि वे इसलिए उतारे गये क्योंकि एक 10 साल की लड़की ट्रेन में यात्रा कर रही थी|

वीडियो में दिखाई देता है कि कोई चिल्ला रहा है ‘बाहर निकालो’| उसमें से एक व्यक्ति भाजपा का गमछा पहने हुए दिखाई देता है|

हालाँकि, कथित तौर पर यह वीडियो 6 अप्रैल को मुंबई में भाजपा के स्थापना दिवस समारोह के दौरान बनाया गया| जो लोग वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, कथित तौर पर वे ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे थे| वीडियो में दिखाई दे रहे लोग कथित तौर पर अमित शाह की रैली में भाग लेने के लिए ट्रेन के अन्दर जबरदस्ती घुसे थे|

ये है असली वीडियो जहाँ भाजपा कार्यकर्ता टिकट निरीक्षक से बहस करते हुए देखे जा सकते हैं:

हालाँकि, वीडियो फेसबुक पर ‘कलकत्ता लिबरल्स’ नामक एक पब्लिक ग्रुप में शेयर किया गया है| ये पोस्ट दावा करती है कि वे लोग इसलिए उतारे गये क्योंकि एक 10 साल की लड़की उसी ट्रेन में यात्रा कर रही थी| वह व्यक्ति, जिसने ग्रुप में इस वीडियो को शेयर किया था, ने दावा किया कि उसे ये वीडियो व्हाट्सऐप्प पर प्राप्त हुई थी|

फेसबुक पर हैदराबाद डेक्कन नामक एक असत्यापित पेज, जिसपे 4,17,728 लाइक हैं, ने भी ये कहते हुए वीडियो शेयर किया कि सोमवार को ख़राब बर्ताव के कारण कार्यकर्ताओं को ट्रेन से बाहर निकला गया था| ये वीडियो 14,000 से ज्यादा लोगों द्वारा शेयर किया गया और 2,40,000 बार से ज्यादा देखा गया|

यह लेख एस.एम. होक्सस्लेयर के सहयोग से है|

share & View comments