scorecardresearch
Sunday, 10 November, 2024
होमविदेशसप्ताहांत में अब 50,000 प्रवासी श्रमिकों को सामुदायिक स्थान पर जाने की अनुमति होगी

सप्ताहांत में अब 50,000 प्रवासी श्रमिकों को सामुदायिक स्थान पर जाने की अनुमति होगी

Text Size:

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 23 अप्रैल (भाषा) सिंगापुर की डॉर्मिटरी में रहने वाले एवं श्रम प्रधान क्षेत्रों में कार्यरत 50,000 प्रवासी कामगारों को 26 अप्रैल से सप्ताहांत और सार्वजनिक छुट्टियों पर समुदाय के बीच जाने की अनुमति होगी, जो पहले अनुमेय 30,000 की सीमा से अधिक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सप्ताह के अन्य दिनों में, इस सीमा को 15,000 से बढ़ाकर 25,000 कर दिया जाएगा।

मुख्य रूप से भारत, बांग्लादेश और चीन से आए प्रवासी श्रमिक डॉर्मिटरी के बाहर लगभग आठ घंटे तक बिता सकते हैं, चाहे वह कार्यदिवस में हो या सप्ताहांत में।

गौरतलब है कि टीकाकरण की स्थिति की जांच आदि प्रतिबंधों को अगले मंगलवार तक हटा लिया जाएगा। जिन प्रवासी श्रमिकों ने टीका नहीं लगवाया है उन्हें भी समुदाय के भीतर गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही मनोरंजन केंद्रों पर जाने से पहले निकास पास के लिए आवेदन करने या प्री-विजिट एंटीजन रैपिड जांच की आवश्यकता नहीं होगी।

हालांकि मनोरंजन केंद्र के अलावा अन्य जगहों पर, सभी प्रवासी श्रमिकों जिन्होंने टीकारकरण करवा लिया है या नहीं करवाया है, को अभी भी निकास पास के लिए आवेदन करना होगा और समुदाय में उन स्थानों के बारे में इंगित करना होगा जहां वे जा रहे होंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह ”लोकप्रिय स्थानों पर भीड़ का प्रबंधन करने के लिए” है।

जनशक्ति मंत्रालय (एमओएम) आवेदन संख्या की निगरानी करेगा।

सिंगापुर के वित्त मंत्री एवं राष्ट्रीय कोविड-19 कार्यबल के सह-अध्यक्ष लॉरेंस वोंग ने कहा कि सरकार अभी भी प्रवासी श्रमिकों पर प्रतिबंध इसलिए लगा रही है क्योंकि डॉर्मिटरी में रहने वाले श्रमिकों के हालातों के मुताबिक उनकी जान को अधिक जोखिम है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि ”हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे सुरक्षित रहें और इसलिए, कुछ नियंत्रण उपाय अभी भी लागू हैं। लेकिन स्पष्ट रूप से, हम प्रवासी श्रमिकों और छात्रावासों में चीजों को आसान बनाने की उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

भाषा फाल्गुनी अमित

अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments