scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमविदेशश्रीलंका में जुलाई के अंत तक राष्ट्रपति चुनाव की तारीख की घोषणा की जाएगी: निर्वाचन आयोग

श्रीलंका में जुलाई के अंत तक राष्ट्रपति चुनाव की तारीख की घोषणा की जाएगी: निर्वाचन आयोग

Text Size:

कोलंबो, सात जुलाई (भाषा) श्रीलंका में निर्वाचन आयोग इस महीने के अंत तक राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर देगा। आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष आर.एम.ए.एल. रत्नायके ने कहा कि निर्वाचन आयोग को 17 जुलाई के बाद चुनाव की तारीख घोषित करने का कानूनी अधिकार होगा।

आयोग ने मई में कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच होगा।

रत्नायके ने कहा कि निर्वाचन आयोग फिलहाल 2024 के चुनावी रजिस्टर को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है, जो चुनाव का आधार होगा।

अधिकारियों ने बताया कि संशोधित सूची के अनुसार एक करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता चुनाव में मतदान करने के पात्र होंगे।

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments