(ललित के झा)
वाशिंगटन, 22 अप्रैल (भाषा) दुनिया की सबसे बड़ी एअरोस्पेस कंपनी बोइंग अपने दो सुपर होर्नेट लड़ाकू विमानों को भारतीय नौसेना द्वारा खरीदे जाने से पहले इन गर्मियों में गोवा में उसके संचालनात्मक प्रदर्शन की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ कार्यकारी ने यह जानकारी दी है।
एफ/ए-18 सुपर होर्नेट के लिए कड़ी पैरवी करने वाले बोइंग इंडिया बिजनेस डेवलेपमेंट के उपाध्यक्ष एलेन गार्शिया ने कहा कि विमान को विशेष रूप से वाहक अभियानों के लिए डिजाइन किया गया है और यह भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोतों से उड़ान भर सकता है और भारतीय नौसेना की आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है।
गार्शिया ने एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह 2020 में हमारे सफल स्की-जम्प जांच और व्यापक सिमुलेशन अध्ययनों से साबित हो गया है। साथ ही हम मई और जून में भारत में संचालनात्मक प्रदर्शनों से भी यह साबित करेंगे।’’
भारत की अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने की योजनाओं के मद्देनजर बोइंग एफ/ए-18 सुपर होर्नेट, पी-8आई, एफ-15ईएक्स, केसी-46 टैंकर को लेकर भारत में रक्षा ग्राहकों के साथ बातचीत कर रहा है।
बोइंग की अंतरराष्ट्रीय कारोबार विकास की उपाध्यक्ष मारिया लेन ने कहा, ‘‘आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के सहयोग के लिए बोइंग भारत से एक अरब डॉलर लेता है और बोइंग के भारतीय आपूर्ति श्रृंखला साझेदार वैश्विक एअरोस्पेस बाजार के लिए भारत में निर्मित उत्पादों का निर्यात कर रहे हैं।’’
भाषा
गोला नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.