scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमविदेशपहली विदेश यात्रा पर सऊदी अरब जाएंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

पहली विदेश यात्रा पर सऊदी अरब जाएंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 25 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपनी पहली विदेश यात्रा पर इस सप्ताह सऊदी अरब जाएंगे।

शहबाज (70) ने इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये अपदस्थ किये जाने के बाद 11 अप्रैल को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार अहमद ने सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”प्रधानमंत्री एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सप्ताह के अंत में सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा करेंगे।”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी।

शहबाज अपनी यात्रा के इतर मक्का जाकर उमरा भी करेंगे।

देश के प्रधानमंत्री के रूप में अपने चुनाव के तुरंत बाद संसद में पहले संबोधन मे शहबाज ने सऊदी अरब के साथ विशेष संबंधों पर प्रकाश डाला था।

सऊदी किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पहले शहबाज को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनने पर बधाई संदेश भेजे थे और उनकी सफलता की कामना की थी।

साल 1990 में जनरल परवेज मुशर्रफ ने नवाज शरीफ की सरकार का तख्तापलट कर दिया था, जिसके बाद शहबाज और उनके परिवार को आठ साल सऊदी अरब में निर्वासित जीवन जीना पड़ा था। साल 2007 में वे पाकिस्तान लौट आए थे।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments