scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमविदेशनेपाल में बस हादसे में मृतक संख्या बढ़कर पांच हुई

नेपाल में बस हादसे में मृतक संख्या बढ़कर पांच हुई

Text Size:

काठमांडू, 14 जुलाई (भाषा) नेपाल में बचावकर्मियों ने रविवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया जो पिछले सप्ताह चितवन जिले में भूस्खलन के कारण उफनती नदी में दो बसों के बह जाने के बाद लापता हो गया था। यह जानकारी पुलिस ने दी।

इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है, जिनमें एक भारतीय भी शामिल है।

बचाव दल को रविवार को गैंडाकोट-7 में पांचवां शव मिला। बचाव दल शुक्रवार को भूस्खलन के बाद उफनती त्रिशूली नदी में दो बसों के बह जाने के बाद लापता यात्रियों की तलाश कर रहे थे। इन बसों में सात भारतीयों सहित 65 यात्री सवार थे।

भूस्खलन चितवन जिले के नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर सिमलताल इलाके में हुआ। घटना के तुरंत बाद तीन लोग तैरकर सुरक्षित निकल आये थे।

‘मायरिपब्लिका’ न्यूज पोर्टल ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि तलाशी अभियान के दौरान अब तक एक भारतीय समेत केवल पांच शव बरामद किए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय नागरिक समेत तीन मृतकों की पहचान सार्वजनिक कर दी गई है, जबकि दो अन्य शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

पुलिस ने बताया कि पहला शव शनिवार सुबह दुर्घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर बरामद किया गया था। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के ऋषि पाल शाही (40) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि शव चितवन जिले की नारायणी नदी में रेत में दबा हुआ मिला था और उसकी जेब से एक भारतीय पहचानपत्र मिला है।

पुलिस ने बताया कि बचावकर्मियों ने दोपहर में पूर्वी नवलपरासी जिले के गैंडाकोट इलाके से दो और शव बरामद किए। उन्होंने बताया कि दोनों नेपाली नागरिक थे, जो दुर्घटना में लापता हो गए थे। उन्होंने बताया कि दोनों बीरगंज से काठमांडू जा रही बस के यात्री थे।

शाही के अलावा अन्य लापता भारतीय नागरिकों की पहचान संतोष ठाकुर, सुरेंद्र साह, आदित मियां, सुनील, शाहनवाज आलम और अंसारी के रूप में हुई है।

बीरगंज से काठमांडू जा रही एक बस में सात भारतीय नागरिकों सहित 24 लोग सवार थे और काठमांडू से गौर जा रही एक अन्य बस में 30 स्थानीय लोग सवार थे। भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते दोनों बसें नदी में गिर गईं।

‘मायरिपब्लिका’ न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और चितवन जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता भेष राज रिजाल के अनुसार जिस भारतीय नागरिक का शव बरामद किया गया है, वह काठमांडू से गौर जा रही बस का यात्री था।

चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने कहा कि घटनास्थल सिमलताल और नारायणी नदी के निचले इलाकों में तलाशी अभियान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है।

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments