scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमविदेशनवाज को पाकिस्तान लौटने के लिए मनाने के मकसद से लंदन गए थे सेना के अधिकारी : सफदर

नवाज को पाकिस्तान लौटने के लिए मनाने के मकसद से लंदन गए थे सेना के अधिकारी : सफदर

Text Size:

(एम. जुल्करनैन)

लाहौर, 24 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ के दामाद ने बुधवार को दावा किया कि सेना ने 2022 में शरीफ को स्वदेश वापस लाने के लिए मनाने के मकसद से अपने अधिकारियों को लंदन भेजा था ताकि देश को इमरान खान की सरकार में विनाश से “बचाया” जा सके।

शरीफ (74) स्वास्थ्य आधार पर चार साल तक स्व-निर्वासन में रहने के बाद पिछले साल अक्टूबर में लंदन से लौट आए थे। उनके आने के बाद उन्हें अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले समेत सभी मामलों में बरी कर दिया गया था। शरीफ ब्रिटेन जाने से पहले अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल के कारावास की सजा काट रहे थे।

शरीफ के दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर ने सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “सेना के अधिकारी (2022 में) लंदन गए थे और उन्होंने नवाज शरीफ के पैर पकड़कर उनसे पाकिस्तान लौटने तथा देश को (पूर्व प्रधानमंत्री) इमरान खान के विनाश से बचाने का अनुरोध किया था।”

उन्होंने कहा कि जब नवाज चौथी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए लौटे तो ताकतवर हलकों (सेना) ने इसका विरोध किया।

सफदर ने कहा, ‘‘शरीफ को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वह एनए-15 मानसेहरा से चुनाव हार जाएं।’’

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments