scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमविदेशगुरुद्वारा में हुए हमले की जांच घृणा अपराध के रूप में की जा रही : ब्रिटेन की पुलिस

गुरुद्वारा में हुए हमले की जांच घृणा अपराध के रूप में की जा रही : ब्रिटेन की पुलिस

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 16 जुलाई (भाषा) दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में पिछले हफ्ते एक गुरुद्वारा में हुए हमले की जांच घृणा अपराध के रूप में की जा रही है। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस घटना के सिलसिले में 17 वर्षीय एक किशोर को गिरफ्तार किया गया और उसपर कई आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

केंट पुलिस ने कहा कि किशोर मेडस्टोन क्राउन कोर्ट में पेश हुआ। उसे गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ हिंसा की धमकी देने, धारदार हथियार से व्यक्ति को धमकी देने और सार्वजनिक स्थान पर धारदार वस्तु रखने को लेकर आरोपित किया गया।

ग्रेवसेंड स्थित श्री गुरुनानक दरबार गुरुद्वारा में 11 जुलाई को हुई घटना को लेकर उसे अदालत ने जमानत दे दी और एक मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के अधिकारियों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।

केंट पुलिस के लिए नॉर्थ केंट डिवीजनल कमांडर, मुख्य अधीक्षक एंगी चम्पन ने कहा, ‘‘यह एक अलग-थलग घटना है। शुरूआती जांच से पता चलता है कि यह आतंकवाद से जुड़ी घटना नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस घटना की जांच घृणा से प्रेरित अपराध के तौर पर कर रहे हैं। जांच के जारी रहने के दौरान सहयोग करने के लिए स्थानीय समुदाय का मैं शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।’’

आरोपी किशोर मानसिक स्वास्थ्य जांच के बाद बृहस्पतिवार को मेडवे यूथ कोर्ट में हाजिर होगा।

भाषा सुभाष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments