scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमविदेशकोविड-19 के दौरान भारत-बांग्लादेश सहयोग बेहतर पड़ोस कूटनीति की मिसाल: प्रधानमंत्री शेख हसीना

कोविड-19 के दौरान भारत-बांग्लादेश सहयोग बेहतर पड़ोस कूटनीति की मिसाल: प्रधानमंत्री शेख हसीना

Text Size:

ढाका, 19 अप्रैल (भाषा) बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी के दौरान भारत के साथ सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच दवाओं और चिकित्सा उपकरणों का आदान-प्रदान बेहतर पड़ोस कूटनीति की एक मिसाल है।

गुजरात के जामनगर में वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र (जीसीटीएम) के शिलान्यास समारोह के लिए एक वीडियो संदेश में हसीना ने कहा, ”पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे दो पड़ोसी एक-दूसरे का सहयोग करते हैं और संकट के समय में साथ मिलकर काम करते हैं।”

डेली स्टार अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री हसीना ने अपने बयान में कहा, ”कोविड -19 महामारी के दौरान बांग्लादेश-भारत सहयोग बेहतर पड़ोस कूटनीति की एक मिसाल है।”

हसीना ने कहा कि कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने और बड़े पैमाने पर टीकाकरण करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के प्रयास सराहनीय हैं।

भाषा

शफीक वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments