(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 16 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शनिवार को संकेत दिया कि उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी नव निर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल में संभवत: शामिल न हो, जो पदभार संभालने के पांच दिन बाद भी अपने कोर दल को अंतिम रूप देने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
शहबाज ने 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और उनके पास कोई मंत्री नहीं है क्योंकि वह मंत्रिमंडल के गठन पर गठबंधन के सभी सहयोगी दलों को राजी नहीं कर पाए हैं।
पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष जरदारी ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी चाहेगी कि गठबंधन के अन्य सहयोगियों को शामिल किया जाए।
उन्होंने नेशनल असेंबली के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम कोई मंत्रालय ले रहे हैं। हम अपने दोस्तों (गठबंधन साझेदारों) को मौका देना चाहते हैं।’’
ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि जरदारी मौजूदा राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के इस्तीफा देने या पद से हटाए जाने पर खुद को देश के राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित किए जाने पर जोर दे रहे हैं।
भाषा गोला संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.