scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशशी जिनपिंग ने ट्रंप से कहा- चीन कोरोनावायरस को काबू कर लेगा, संयमित होकर करें आकलन

शी जिनपिंग ने ट्रंप से कहा- चीन कोरोनावायरस को काबू कर लेगा, संयमित होकर करें आकलन

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर शुक्रवार को वार्ता की.

Text Size:

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपट्रंप के साथ कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर शुक्रवार को वार्ता की और उनसे इस महामारी का आकलन संयमित रहकर करने को कहा.

उन्होंने अमेरिका से अपील की कि वह इस संक्रमण को काबू करने में चीन के प्रयासों के अनुरूप ‘उचित तरीके’ से प्रतिक्रिया दे.

शी ने दिसंबर में कोरोनावायरस संक्रमण के फैलने के बाद ट्रंप के साथ फोन पर पहली बार हुई वार्ता में अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया कि चीन ने इस महामारी के लिए ‘लोक युद्ध’ छेड़ दिया है.

लोक युद्ध सत्तारूढ़ ‘चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी’ के संस्थापक माओ जेदोंग की वैचारिक अवधारणा है जिसका अर्थ है कि किसी जंग में लोगों के समर्थन के साथ लंबी लड़ाई लड़ना.

शी ने ट्रंप को बताया कि चीन सरकार और लोग इस संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.

हांगकांग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ समाचार पत्र ने सरकारी टीवी चैनल के हवाले से बताया कि शी ने ट्रंप को फोन पर बताया कि चीन को ‘पूरा भरोसा है कि वह इस महामारी को काबू में कर लेगा और वह ऐसा करने में सक्षम है.’
उन्होंने बताया कि चीन ‘बेहतरी के लिए आर्थिक विकास के पथ पर आगे बढ़ना जारी रखेगा.’

सरकारी संवाद समिति शिंहुआ के अनुसार शी ने अमेरिका से कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर उचित तरीके से प्रतिक्रिया देने को कहा.

शी ने कहा कि चीन उम्मीद करता है कि अमेरिका ‘संयमित’ तरीके से इस महामारी का आकलन करेगा.
इससे पहले चीन ने अमेरिका पर वीजा प्रतिबंध लगाकर और उड़ान रद्द करने के अलावा राजनयिकों को वहां से निकालकर लोगों में घबराहट का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया था.

चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस से 636 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कोरोनावायरस से पुष्ट मामलों की संख्या करीब 31,000 हो गई है.

share & View comments