scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमविदेशWTO और यूनिसेफ ने अफगानिस्तान में दवाओं समेत बाकी मदद बेरोकटोक पहुंचाने की अपील की

WTO और यूनिसेफ ने अफगानिस्तान में दवाओं समेत बाकी मदद बेरोकटोक पहुंचाने की अपील की

संयुक्त राष्ट्र की दोनों एजेंसियों ने रविवार को जारी बयान में कहा कि वे ‘अफगानिस्तान में रहकर वहां के लोगों की मदद करने को प्रतिबद्ध हैं.’

Text Size:

बर्लिन: विश्व स्वास्थ्य सगंठन और यूनीसेफ ने अफगानिस्तान में दवाएं और अन्य सहायता निर्बाध तरीके से पहुंचाने के लिए तत्काल ‘मानवीयता सेतु’ बनाने की मांग की है.

संयुक्त राष्ट्र की दोनों एजेंसियों ने रविवार को जारी बयान में कहा कि वे ‘अफगानिस्तान में रहकर वहां के लोगों की मदद करने को प्रतिबद्ध हैं.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘काबुल में इस समय किसी भी वाणिज्यिक उड़ान को उतरने की अनुमति नहीं दी जा रही है. हमें देश में आपूर्ति का रास्ता नहीं मिल रहा है जिसकी जरूरत यहां के लोगों को है.’

उन्होंने रेखांकित किया कि इसी तरह की समस्या का सामना मानवीय सहायता करने वाली अन्य एजेंसियों को भी करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में विदेशियों और खतरे का सामना कर रहे अफगानों की निकासी पर ध्यान केंद्रित है. ‘लेकिन अधिकतर आबादी को मानवीय सहायता की जरूरत है जिसे नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए.’

share & View comments