scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमविदेशलेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में चाकू से हमला किया गया, हमलावर गिरफ्तार

लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में चाकू से हमला किया गया, हमलावर गिरफ्तार

रुश्दी को अपनी किताब 'द सेटेनिक वर्सेज' को लेकर सालों से जान से मारने की धमकियां दी गईं थीं. साल 1988 में ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए ईरान ने इस किताब को बैन कर दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली: शुक्रवार को अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में एक मंच पर हमला किया गया है. रिपोर्टों में कहा गया है कि घटना के दौरान सलमान रुश्दी को कथित तौर पर छुरा घोंपा गया है.

बुकर पुरस्कार विजेता लेखक पर उस समय हमला किया गया जब वह पश्चिमी न्यूयॉर्क में एक लेक्चर दे रहे थे. हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति ने चौटौक्वा संस्थान में मंच पर धावा बोल दिया और रुश्दी के इंट्रोडक्शन के दौरान उन्हें गले में चाकू घोंपना शुरू कर दिया. तभी 75 वर्षीय लेखक फर्श पर गिर गए.

रुश्दी को अपनी किताब ‘द सेटेनिक वर्सेज’ को लेकर सालों से जान से मारने की धमकियां दी गईं थीं. साल 1988 में ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए ईरान ने इस किताब को बैन कर दिया था. एक साल बाद, ईरान के दिवंगत नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी ने फतवा जारी करते हुए रुश्दी की हत्या का आह्वान किया गया था.

रुश्दी को मारने वाले को 3 मिलियन डॉलर से अधिक का ईनाम भी देने की घोषणा की गई थी.

लेखकों के विश्वव्यापी संघ पेन इंटरनेशनल ने इस घटना की निंदा की है. रुश्दी अमेरिकी पेन के अध्यक्ष रह चुके हैं.

पेन इंटरनेशनल ने ट्वीट किया, ‘हम इस खबर से बहुत चिंतित हैं कि पेन अमेरिका के पूर्व अध्यक्ष, सलमान रुश्दी को न्यूयॉर्क में चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन में लेक्चर देने से ठीक पहले हमला किया गया. हम हमले की निंदा करते हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’

हालांकि, सलमान रुश्दी के हमलावर को घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने रोक लिया और उसे अमेरिकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.


यह भी पढ़ें: ‘TMC बंगाल केंद्रित’ – 10 महीने बाद उपाध्यक्ष पवन वर्मा ने छोड़ी ममता बनर्जी की पार्टी


share & View comments