scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमविदेशमहारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति मुर्मू सहित दुनियाभर के लगभग 500 नेता शामिल होंगे

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति मुर्मू सहित दुनियाभर के लगभग 500 नेता शामिल होंगे

ब्रिटेन में पिछले 57 वर्षों में यह पहला राजकीय अंतिम संस्कार है. इससे पहले 1965 में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का राजकीय अंतिम संस्कार किया गया था.

Text Size:

लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित विश्वभर के लगभग 500 नेता और विदेशी गणमान्य लोग शामिल होंगे.

महारानी का अंतिम संस्कार सोमवार को वेस्टमिंस्टर एबे में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को राष्ट्रपति मुर्मू की तीन दिवसीय ब्रिटेन यात्रा की पुष्टि की. लंदन में होने वाले राजकीय अंतिम संस्कार के लिए उन्हें भारत के राष्ट्राध्यक्ष के रूप में आमंत्रित किया गया था. ब्रिटेन में पिछले 57 वर्षों में यह पहला राजकीय अंतिम संस्कार है. इससे पहले 1965 में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का राजकीय अंतिम संस्कार किया गया था.

आधिकारिक खबरों के अनुसार महाराज चार्ल्स तृतीय रविवार शाम को लंदन के बकिंघम पैलेस में विदेशी नेताओं के सम्मान में एक समारोह की मेजबानी करेंगे. सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे अंतिम संस्कार कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

इससे पहले रविवार को राष्ट्रपति मुर्मू शोक पुस्तक पर हस्ताक्षर करेंगी और बकिंघम पैलेस के पास लैंकस्टर हाउस में भारत सरकार की ओर से शोक संदेश देने की भी उम्मीद है.

इस बीच रूस-यूक्रेन युद्ध का भी ब्रिटेन की इस महत्वपूर्ण राजनयिक घटना पर प्रभाव पड़ा है. ब्रिटिश मीडिया की खबरों के अनुसार रूस, बेलारूस और म्यांमा को राजकीय अंतिम संस्कार के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया है.

बेल्जियम, स्वीडन, नीदरलैंड और स्पेन के नरेशों और उनकी रानियों के भी इस राजकीय अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: उज्बेकिस्तान में राजदूत बोले- SCO सम्मेलन में यूरेशिया के साथ कनेक्टिविटी पर फोकस करेंगे पीएम मोदी


 

share & View comments