लाहौर: पाकिस्तान में एक महिला सरकारी अधिकारी को शुक्रवार को भारत के साथ सैन्य संघर्ष के बीच ‘व्हाट्सएप ग्रुप’ में पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.
एफआईआर के अनुसार, राष्ट्रीय साइबर अपराध एजेंसी ने इलेक्ट्रॉनिक अपराध रोकथाम अधिनियम (पीईसीए) की धारा 20, 24, 24 (ए), 26 ए के तहत राष्ट्रीय डेटाबेस पंजीकरण प्राधिकरण (एनएडीआरए) की अधिकारी हिना शेख को गिरफ्तार किया है.
शेख पर ‘व्हाट्सएप ग्रुप’ में पाकिस्तानी सरकार और पाकिस्तानी सेना (भारत के साथ सैन्य संघर्ष में इसकी भूमिका के लिए) के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है.
एफआईआर में कहा गया है कि महिला अधिकारी ने आम जनता को पाकिस्तानी सेना और राज्य के खिलाफ भड़काया.
इसमें कहा गया है कि हिना द्वारा किए गए कथित पोस्ट ‘पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए राज्य की संस्थाओं और आम जनता के बीच दरार पैदा करने का एक शरारतपूर्ण कृत्य’ है.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तकरार बढ़ाने वाली सीढ़ी पर पैर रख चुके हैं, उतरने का मुकाम कब आएगा