scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशपत्नी के गंजेपन का उड़ाया मजाक तो विल स्मिथ ने स्टेज पर जाकर कॉमेडियन को जड़ा थप्पड़

पत्नी के गंजेपन का उड़ाया मजाक तो विल स्मिथ ने स्टेज पर जाकर कॉमेडियन को जड़ा थप्पड़

क्रिस रॉक ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और माहौल को हल्का करने के लिए कहा- टेलिवीजन के इतिहास में यह सबसे यादगार रात होगी. 

Text Size:

नई दिल्ली: ऑस्कर के मंच पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़कर विल स्मिथ ने इतिहास में इस दिन को दर्ज कर दिया है. दरअसल क्रिस रॉक ने स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट को लेकर एक मजाक किया जिसे सुनकर स्मिथ भड़क उठे थे.

कॉमेडियन क्रिस रॉक ने जेडा के गंजेपन को लेकर मजाक किया जो स्मिथ को पसंद नहीं आया और उसे सुनने के तुरंत बाद ही वे मंच पर पहुंच गए और क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ मारने के बाद स्मिथ वापस अपनी सीट पर आकर बैठ गए और वहां से ही क्रिस को चिल्लाकर कहने लगे- अपने मुंह से मेरी पत्नी की बात मत करो.

इसी के जवाब में क्रिस रॉक ने कहा- मैं ऐसा नहीं करूंगा, ओके?

इसके बाद क्रिस रॉक ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और माहौल को हल्का करने के लिए कहा- टेलिवीजन के इतिहास में यह सबसे यादगार रात होगी.

क्रिस रॉक ने अपने मजाक में कहा था, ‘आई लव यू जेड, मैं जीआई जेन 2 देखने को बेसब्र हूं.’

बता दें कि जीआई जेन 1997 में आई एक फिल्म है जिसमें फिल्म की मेन एक्ट्रेस ने अपने किरदार के लिए अपने सारे बाल कटना लिए थे और वह गंजी हो गईं थीं.

क्रिस रॉक के इस मजाक में जहां लोग हंसते नजर आ रहे थे तो वहीं जेडा पिंकेट ने इस बात पर अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दी थी, कैमरा पर उन्हें आंखे घुमाते हुए दिखाया गया. जिससे साफ पता चल रहा था कि उन्हें ये मजाक बिल्कुल पसंद नहीं आया.

विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट को एक समस्या है जिसमें बहुत बाल झड़ते हैं, इसी के कारण उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था. अपने बालों के बारे में वह पहले कई बार खुलकर बात कर चुकी हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेडा ने 2018 में साफ किया था कि उन्हें एलोपिसिया नाम की बीमारी है. इसके अलावा जेड ने अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वो अपने गंजेपन के बारे में बताती हुई दिखी थीं. ‘वीडियो में उन्होंने कहा, इस लाइन की तरफ देखिए. इसे छुपाना मेरे लिए थोड़ा और मुश्किल होगा. तो मैंने सोचा कि मैं इसे आप सबके साथ शेयर करूं.’

इस वाकये के बाद विल स्मिथ को उनकी फिल्म किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया. हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने ‘किंग रिचर्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ऑस्कर ट्रॉफी अपने नाम की। अभिनेता ने अपने पिता रिचर्ड विलियम्स की कहानी को दर्शाने के लिए उन पर भरोसा जताने को लेकर टेनिस स्टार वीनस और सेरेना विलियम्स को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि उन्होंने इसे टीवी पर नहीं देखा होगा. मैं आपकी कहानी को लेकर मुझ पर भरोसा करने के लिए वीनस और सेरेना और पूरे विलियम्स परिवार को धन्यवाद कहना चाहता हूं. यही मैं करना चाहता हूं. मैं इसका एक दूत बनना चाहता हूं.’

अपनी स्पीच में विल स्मिथ ने थप्पड़ के लिए एकेडमी और अपने साथी नॉमेनीज से माफी भी मांगी. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर क्रिस रॉक से माफी नहीं मांगी.


यह भी पढ़ें- यूक्रेन पर रूसी आक्रमण ने दुनिया में गेहूं निर्यात को बाधित किया, भारत इस अंतर को भर सकता है


share & View comments