scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में थप्पड़ मारना विल स्मिथ को पड़ा भारी, 10 साल के लिए अकादमी ने किया बैन

ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में थप्पड़ मारना विल स्मिथ को पड़ा भारी, 10 साल के लिए अकादमी ने किया बैन

पूरा मामला अवॉर्ड फंक्शन का है जब कॉमेडियन क्रिस रॉक ने जेडा के गंजेपन को लेकर मजाक किया जो स्मिथ को पसंद नहीं आया और उसे सुनने के तुरंत बाद ही वे मंच पर पहुंच गए और क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: 2022 के ऑस्कर समारोह में क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद अभ अभिनेता विल स्मिथ को 10 साल के लिए अकादमी की घटनाओं से बैन कर दिया गया है. विल स्मिथ ने फैसले को स्वीकार करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने शुक्रवार को अकादमी के सभी कार्यक्रमों में ‘द परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस’ के स्टार विल स्मिथ को 10 साल के लिए प्रतिबंधित करने के लिए मतदान किया. फैसले की घोषणा के कुछ मिनट बाद, ही स्मिथ ने पेज सिक्स पर कहा, ‘मैं अकादमी के निर्णय को स्वीकार करता हूं और सम्मान करता हूं.’

अकादमी ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने फैसला किया है, 8 अप्रैल, 2022 से 10 सालों के लिए स्मिथ को किसी भी अकादमी के कार्यक्रमों में व्यक्तिगत रूप से या वस्तुतः, अकादमी पुरस्कारों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.’

बयान में कहा गया, ‘हम असाधारण परिस्थितियों में अपने संयम को बनाए रखने के लिए मिस्टर रॉक के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहते हैं. हम अपने प्रसारण के दौरान अपने मेजबानों, नामांकितों, प्रस्तुतकर्ताओं और विजेताओं को उनकी शिष्टता और अनुग्रह के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं.’

53 वर्षीय स्मिथ को इस साल ‘किंग रिचर्ड’ में अपनी भूमिका के लिए ऑस्कर मिला.

पूरा मामला अवॉर्ड फंक्शन का है जब कॉमेडियन क्रिस रॉक ने जेडा के गंजेपन को लेकर मजाक किया जो स्मिथ को पसंद नहीं आया और उसे सुनने के तुरंत बाद ही वे मंच पर पहुंच गए और क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ मारने के बाद स्मिथ वापस अपनी सीट पर आकर बैठ गए और वहां से ही क्रिस को चिल्लाकर कहने लगे- अपने मुंह से मेरी पत्नी की बात मत करो.

इसके बाद क्रिस रॉक ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और माहौल को हल्का करने के लिए कहा- टेलिवीजन के इतिहास में यह सबसे यादगार रात होगी.

क्रिस रॉक ने अपने मजाक में कहा था, ‘आई लव यू जेड, मैं जीआई जेन 2 देखने को बेसब्र हूं.’

बता दें कि जीआई जेन 1997 में आई एक फिल्म है जिसमें फिल्म की मेन एक्ट्रेस ने अपने किरदार के लिए अपने सारे बाल कटना लिए थे और वह गंजी हो गईं थीं.


यह भी पढ़ेंः एनआईए ने टीआरएफ आतंकवादी भर्ती मामले में जम्मू-कश्मीर में छापेमारी की


 

share & View comments