scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमविदेशविक्रमसिंघे ने संकटों का सामना कर रहे श्रीलंका को भारतीय मदद की सराहना की

विक्रमसिंघे ने संकटों का सामना कर रहे श्रीलंका को भारतीय मदद की सराहना की

Text Size:

कोलंबो, 27 मई (भाषा) श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को आर्थिक संकट की इस कठिन अवधि के दौरान द्वीपीय देश को भारत द्वारा दी जा रही मदद की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए उत्सुक हैं।

विक्रमसिंघे ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने शुक्रवार को भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बातचीत की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस मुश्किल समय के दौरान भारत द्वारा दी गयी मदद के लिए मैंने अपने देश की ओर से उसकी सराहना की। मैं दोनों देशों के बीच के संबंधों के और प्रगाढ़ होने की उम्मीद करता हूं।’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वह श्रीलंका की मदद के लिए एक विदेशी सहायता समूह की स्थापना के संबंध में ‘क्वाड’ सदस्यों के प्रस्ताव पर भारत और जापान के सकारात्मक रूख के लिए उनके “आभारी” हैं।

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments