(फ्लेवियो मकाऊ, एडिथ कोवान विश्वविद्यालय)
जोंडालुप (ऑस्ट्रेलिया), सात जून (द कन्वरसेशन) दुनिया भर में बढ़ती महंगाई के बीच सब्जियों के दामों में भी काफी वृद्धि हुई है और सलाद की कीमतें आसमान छू रही हैं।
लोग ट्विटर पर सलाद की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, जिसकी कीमत 10 डॉलर से लेकर 11.99 डॉलर के बीच बताई जा रही है, जो सामान्य कीमतों से काफी अधिक है। आम तौर पर सलाद की कीमत 2.80 डॉलर होती है।
केवल सलाद पत्ते ही नहीं सभी प्रकार की सब्जियों की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है। ऑस्ट्रेलियाई सब्जी उत्पादकों के शीर्ष निकाय ऑस्वेज का कहना है कि 2006 से 2016 के बीच सब्जियों की लागत और इनकी कीमतें दोगुनी से भी अधिक हो गई हैं।
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीजल की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है। सब्जियों की आवाजाही डीजल से चलने वाले ट्रकों से की जाती है, इसलिए डीजल की कीमत बढ़ने से सब्जियों की कीमत पर इसका सीधा असर पड़ता है।
अमेरिकी कृषि विभाग के एक अध्ययन में पाया गया है कि डीजल की कीमत दोगुनी होने से सब्जियों की थोक कीमतों में 20 से 28 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी।
ऑस्ट्रेलिया में बीते दो वर्षों के दौरान डीजल की कीमतों में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। देश में 2020 के मध्य में डीजल की कीमत 1.30 डॉलर प्रति लीटर थी और अब इसकी कीमत बढ़कर 2.10 डॉलर प्रति लीटर हो गयी है।
यूक्रेन युद्ध के कारण यूरिया और फास्फेट समेत अन्य उर्वरकों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है, जिसका सीधा असर सब्जियों की कीमतों पर पड़ा है।
सब्जियों की कीमतों में वृद्धि होने का एक कारण पर्याप्त श्रमिकों का उपलब्ध नहीं होना भी है।
द कन्वरसेशन रवि कांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.