scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमविदेशराष्ट्रमंडल भविष्य में किसे अपना नेता चुनता है, यह मेरे दिमाग में नहीं है: राजकुमार विलियम

राष्ट्रमंडल भविष्य में किसे अपना नेता चुनता है, यह मेरे दिमाग में नहीं है: राजकुमार विलियम

Text Size:

लंदन, 27 मार्च (भाषा) ब्रिटेन के राजकुमार विलियम ने कहा है कि राष्ट्रमंडल भविष्य में किसे अपना नेता चुनता है, यह उनके दिमाग में नहीं है। ब्रिटेन के राजकुमार विलियम ने अपनी पत्नी केट मिडलटन के साथ इस सप्ताह के अंत में अपने कैरिबियाई दौरे का समापन किया।

उनचालीस वर्षीय विलियम ने बहामास में अपने संबोधन का उपयोग यह संदेश देने के लिए किया कि वह संगठन के लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं।

विलियम ने कहा, ‘‘कैथरीन और मैं सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे लिए, लोगों को यह बताना नहीं है कि क्या करना है। यह उनकी सेवा करने और उनका समर्थन करने के बारे में है, जिस तरह से वे सबसे अच्छा सोचते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसा करने के लिये एक मंच है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि इस तरह के दौरे राष्ट्रमंडल के लोगों की सेवा करने और दुनिया भर के समुदायों को सुनने की हमारी इच्छा की पुष्टि करते हैं। राष्ट्रमंडल भविष्य में इसका नेतृत्व करने के लिए किसे चुनता है, यह मेरे दिमाग में नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए जो मायने रखता है वह यह है कि राष्ट्रमंडल परिवार में इसे बनाने वाले लोगों के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने की क्षमता है, और हम जितना हो सके सेवा और समर्थन करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।’’

साल 2018 में, राष्ट्रमंडल नेताओं ने सहमति व्यक्त की थी कि राजकुमार चार्ल्स राष्ट्रमंडल के प्रमुख के रूप में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का स्थान लेंगे। हालांकि, ऐसी भी बातें की गई हैं कि संगठन को अपनी औपनिवेशिक जड़ों से आगे बढ़ना चाहिए और इसका प्रभार शाही परिवार से इतर किसी को सौंपा जाना चाहिए।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments