scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमविदेशकोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद WHO के प्रमुख ने किया सेल्फ-क्वारेंटाइन

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद WHO के प्रमुख ने किया सेल्फ-क्वारेंटाइन

टेड्रोस ने कहा, 'ये बेहत जरूरी है कि हम स्वास्थ्य गाइडेंस के तहत काम करें. इसी तरह हम कोविड के फैलाव को रोक सकते हैं और वायरस की रोकथाम कर सकते हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधनोम ग्रेबेसियस ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद खुद को सेल्फ-क्वारेंटाइन कर लिया है. सोमवार को ट्वीट कर उन्होंने जानकारी दी.

टेड्रोस ने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड-19 संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में मैं आया था. मैं अभी ठीक हूं और मुझमें कोई लक्षण नहीं है लेकिन आने वाले दिनों में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रोटोकॉल्स के तहत सेल्फ-क्वारेंटाइन रहूंगा.’

उन्होंने कहा, ‘मैं इस बीच घर से काम करूंगा.’

टेड्रोस ने कहा, ‘ये बेहत जरूरी है कि हम स्वास्थ्य गाइडेंस के तहत काम करें. इसी तरह हम कोविड के फैलाव को रोक सकते हैं और वायरस की रोकथाम कर सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘डब्ल्यूएचओ में मेरे सहयोगी और मैं लगातार लोगों की जान बचाने के काम में लगे हुए हैं.’

बता दें कि कोरोनावायरस दुनियाभर में लाखों लोगों की जान ले चुका है. अब तक विश्व में 4 करोड़ से भी अधिका संक्रमण के मामले आ चुके हैं और कई देशों में वैक्सीन बनाने का काम किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने चार सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा की


 

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. अब दुनिया को डराने के लिए खुद को कोरोना पोजेटिव बना लिया, ये सब चीन के गुलाम है

Comments are closed.