scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशWHO ने चीन से वैक्सीनेशन को लेकर मांगे आंकड़े, कहा- कोविड से जुड़ा रियल टाइम डेटा शेयर करें

WHO ने चीन से वैक्सीनेशन को लेकर मांगे आंकड़े, कहा- कोविड से जुड़ा रियल टाइम डेटा शेयर करें

टेड्रोस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने क्लिनिकल केयर के लिए अपना समर्थन देना जारी रखेगा और चीन की बिखरती स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रक्षा करेगा.

Text Size:

जिनेवाः डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट द्वारा जारी बयान के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने चीनी अधिकारियों से मुलाकात की और फिर से चीन में महामारी की स्थिति पर विशिष्ट और रियल-टाइम डेटा को शेयर करने के लिए कहा.

उच्च स्तरीय बैठक में, डब्ल्यूएचओ ने और अधिक जेनेटिक सिक्वेंसिंग डेटा, अस्पताल में भर्ती होने, गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में भर्ती और मौतों सहित रोग के प्रभाव पर डेटा – और विशेष रूप से कमजोर लोगों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में टीकाकरण और टीकाकरण की स्थिति पर डेटा मांगा.

डब्ल्यूएचओ ने उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए गंभीर बीमारी और मृत्यु से बचाने के लिए टीकाकरण और बूस्टर के महत्व को दोहराया.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम प्रशासन ने डब्ल्यूएचओ को महामारी विज्ञान, वेरिएंट की निगरानी, टीकाकरण, क्लिनिकल केयर, संचार और अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्रों में चीन की उभरती रणनीति और कार्यों के बारे में जानकारी दी.

बैठक के दौरान, डब्ल्यूएचओ ने चीन से अपने क्लिनिकल मैनेजमेंट और प्रभाव मूल्यांकन को मजबूत करने का आह्वान किया, और इन क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की, साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर हिचकिचाहट को दूर करने के लिए भी प्रयास करने की भी बात कही.

डब्ल्यूएचओ ने चीनी वैज्ञानिकों को नैदानिक प्रबंधन सहित कोविड-19 विशेषज्ञ नेटवर्क में अधिक निकटता से जुड़ने के लिए भी आमंत्रित किया। बयान के अनुसार डब्ल्यूएचओ ने तीन जनवरी को सार्स-सीओवी-2 वायरस इवोल्यूशन पर तकनीकी सलाहकार समूह की बैठक में वायरल अनुक्रमण पर विस्तृत डेटा पेश करने के लिए चीनी वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया है.

बयान में कहा गया है, ‘डब्ल्यूएचओ ने चीन और वैश्विक समुदाय को सटीक जोखिम आकलन तैयार करने और प्रभावी प्रतिक्रियाओं को सूचित करने में मदद करने के लिए निगरानी और डेटा के समय पर प्रकाशन के महत्व पर जोर दिया.’

इससे पहले, गुरुवार को गेब्रेयेसस ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया और कहा कि वैश्विक निकाय चीन में उभरती स्थिति को लेकर चिंतित है क्योंकि प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में नई वृद्धि देखी गई है.

टेड्रोस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने क्लिनिकल केयर के लिए अपना समर्थन देना जारी रखेगा और चीन की बिखरती स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रक्षा करेगा.

टेड्रोस ने ट्विटर पर लिखा’, ‘हम उभरती स्थिति के बारे में चिंतित हैं और चीन को कोविड-19 वायरस को ट्रैक करने और उच्चतम जोखिम वाले लोगों का टीकाकरण करने के लिए प्रोत्साहित करना जारी रखते हैं. हम नैदानिक देखभाल और इसकी स्वास्थ्य प्रणाली की रक्षा के लिए अपना समर्थन देना जारी रखते हैं.

चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कई देशों द्वारा जारी यात्रा प्रतिबंधों और दिशा-निर्देशों के बारे में टेड्रोस ने कहा कि प्रकोप के बारे में चीन से उचित मात्रा में जानकारी की अनुपलब्धता के कारण, यह समझ में आता है कि दुनिया भर के देश इस तरह से काम कर रहे हैं.

टेड्रोस ने ट्वीट किया, ‘ से व्यापक जानकारी के अभाव में, यह समझ में आता है कि दुनिया भर के देश उन तरीकों से कार्य कर रहे हैं जो उन्हें लगता है कि उनकी आबादी की रक्षा कर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः मथुरा के मुसलमान कानूनी लड़ाई के लिए तैयार लेकिन हिंदुओं को चाहिए ऐतिहासिक न्याय


 

share & View comments