scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशव्हाइट हाउस के अधिकारी ने बताया- अमेरिकी सेना ने अभी तक 3,200 से अधिक लोगों को काबुल से निकाला

व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बताया- अमेरिकी सेना ने अभी तक 3,200 से अधिक लोगों को काबुल से निकाला

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, ‘आज अमेरिका के सैन्य विमान 13 उड़ानों से करीब 1,100 अमेरिकी नागरिकों, अमेरिकी के स्थायी निवासियों और उनके परिवारों को लेकर आए. हमें इस संख्या के बढ़ने की उम्मीद है.'

Text Size:

वाशिंगटन : अमेरिका ने अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद अभी तक काबुल से 3,200 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है जिनमें से 1,100 लोगों को तो मंगलवार को निकाला गया.

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, ‘आज अमेरिका के सैन्य विमान 13 उड़ानों से करीब 1,100 अमेरिकी नागरिकों, अमेरिकी के स्थायी निवासियों और उनके परिवारों को लेकर आए. हमें इस संख्या के बढ़ने की उम्मीद है.’

उन्होंने कहा, ‘हमने अभी तक 3,200 से अधिक लोगों को बाहर निकाला है जिसमें हमारे कर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा हमने अफगानिस्तान के करीब 2,000 विशेष आव्रजकों को भी अमेरिका में नयी जगहों पर बसाया है.’

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान ने कहा, ‘हम देश से आ रहे सैन्य मालवाहक विमान में औसतन 300 यात्रियों को लाएंगे.’

उन्होंने उन खबरों का जिक्र किया कि काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने की कोशिश करते हुए कुछ नागरिकों को रोका गया, उन्हें वापस भेजा गया या कुछ को तो पीटा भी गया. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग हवाईअड्डे पर पहुंच रहे हैं.

इस बीच, सदन की विदेश मामलों की समिति के रिपब्लिकन सदस्यों ने राष्ट्रपति जो बाइडन से यह वादा करने का अनुरोध किया कि वह काबुल से तब तक लोगों को बाहर निकालना जारी रखेंगे जब तक सभी अमेरिकी नागरिक और उसके सभी अफगान साझेदार सुरक्षित देश से बाहर न आ जाएं.

share & View comments