scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमविदेशजब आधे घंटे बौराया पाक, नारे लगे- 'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान'

जब आधे घंटे बौराया पाक, नारे लगे- ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर दुनिया का ध्यान खींचने के लिए #KashmirHour की घोषणा की है, जो आज से शुरू हो गया है. आज से हर शुक्रवार को पाकिस्तान के लोग इसी तरह आधे घंटे खड़े होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: एक सायरन की आवाज़ के साथ शुक्रवार को पाकिस्तान अचानक से दोपहर 12 बजे लगभग पूरी तरह से ठहर गया. ट्रेनें अपने ट्रैक पर रुक गईं, इस्लामाबाद की सारी सड़कों पर लगी ट्रैफिक लाइट 12 बजते ही ‘लाल’ हो गईं. इस बीच पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर का राष्ट्रगान भी बजाया गया.

क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस मौके पर अपने स्पेशल असिस्टेंट फिरदौस आशिक़ अवां के साथ ऑफिस के बाहर खड़े हो गए और इस मुहिम का नेतृत्व किया. अचानक से ठहरे पाकिस्तान से बस एक ही आवाज़ आ रही थी- ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान.’

सोशल मीडिया पर कुछ देर के लिए इससे जुड़ा #KashmirHour ट्रेंड करने लगा. करीब एक घंटे तक पूरा पाकिस्तान भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिए जाने और आर्टिकल 370 को हटाए जाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहा था. बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा 1950 में दिया गया था.

गुरुवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर दुनिया का ध्यान खींचने के लिए #KashmirHour की घोषणा की थी. आज से हर शुक्रवार को पाकिस्तान के लोग इसी तरह आधे घंटे तक खड़े होंगे और यह न्यूयॉर्क में अगले महीने होने वाली यूएन जनरल एसेंबली मीटिंग तक चलेगा.

आज इस मौके पर इमरान खान ने कहा, ‘आज सारा पाकिस्तान, सारे पाकिस्तानी, चाहे वो विद्यार्थी हों या फिर दुकानदार और मजदूर- आज हम सभी कश्मीरियों के लिए खड़े हुए हैं. हमारे कश्मीरी कठिन समय से गुज़र रहे हैं.’ पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक इमरान ने कहा, ‘जबतक कश्मीरियों को आज़ादी नहीं मिल जाती तब तक, अपनी आख़िरी सांस तक हम उनके साथ खड़े हैं.’

दिप्रिंट के लिए कॉलम लिखने वाली ब्रिटिश पाकिस्तानी पत्रकार गुल बुखारी भी अभियान पर चुटकी लेने में पीछे नहीं रहीं.

उन्होंने अब तक टीवी की एक महिला एंकर का छोटा सा विडियो ट्वीट किया. काले चश्में वाली महिला एंकर एक ट्रक पर खड़ी थी और गा रही थी- ‘इंडिया जा-जा, कश्मीर से निकल जा.’

बुखारी ने चुटकी लेते हुए लिखा- प्रिय भारत, पाकिस्तान की सेना ने अपने गौरी एंकर को लॉन्च कर दिया है और नए आईएसपीआर गज़नवी के गाने को छोड़ दिया है. है कोई जवाब डरपोकों???

इस मौके पर ट्विटर पाकिस्तान का पसंदीदा हथियार था. इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ट्विटर पर सबसे एक्टिव थी. उन्होंने मीडिया स्टार्टअप रेडिफिशस्ट्रीम का एक वीडियो शेयर किया. इस स्टार्टअप ने आरएसएस की तुलना हिटलर के ब्राउन शर्ट्स से की थी.

वित्त मंत्री तैमूर खान झागरा ने आज सुबह लोगो से अपील की थी कि वो #kashmirhour को मनाएं क्योंकि वही लोग जम्मू कश्मीर में आज़ादी से घूम रहे हैं. वहीं समुद्री मामलों के मंत्री अली हैदर ज़ैदी ने इमरान खान की भावना को दोहराया और प्रधानमंत्री मोदी को ‘पूरब का हिटलर’ बताया.

जानी मानी पाकिस्तान टीवी एंकर नसीम ज़ेहरा ने ट्वीट किया ‘है हक हमारा आज़ादी.’ और उनका दावा था कि ये स्लोगन इस्लामाबाद के डी-चौक पर गूंज रहा था.

जाने माने पत्रकार मुशर्रफ ज़ैदी ने अच्छी भीड़ जुटने की बात कही.

आप लोकप्रिय अभिनेत्री माहिरा खान को तो जानते ही होंगे. उन्होंने शाहरुख खान के साथ भी काम किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘वे इमरान ख़ान के साथ कश्मीर मामले में खड़ी है.’

कई और सामान्य नागरिकों को भी कोई रोक नहीं पाया.

ट्रेवल राइटर और रॉयल ज्यॉग्राफिकल सोसाइटी के फेलो सलमान रशीद ने कहा, ‘बस छत पर चढ़ा ये देखने के लिए कि कितने मूर्ख बाहर सड़क पर खड़े है. एक भी नहीं.’ उन्होंने इस में जमकर इस्तेमाल की जाने वाली गाली से अपनी बात ख़तम की.

रशिद ज़रूर बहुत नाराज़ रहे होंगे क्योंकि उन्होंने एक और ट्वीट किया. ‘तो हमने सायरन बजाए. फिर जिन लोगो के पास कोई काम नहीं था वो सड़क पर आ गए और हंसी ठिठोली करने लगे. क्या सुना हमने, दुष्ट हिंदू और सिखों ने कश्मीर छोड़ दिया है? या फिर वो नालायक चाहते हैं कि हम यही सब अगले हफ्तें भी करें?’

गुल बुखारी ने ये भी ट्वीट किया कि संसद के बाहर खड़े होने का जैसा कि उन्होंने वादा किया था, इमरान खान ने ‘यू टर्न’ मार लिया. और उनकी जगह लेने के लिए यहां सिनेट के अध्यक्ष और स्पीकर बच गए.

गुल बुखारी ने ‘ग़हरे विचारों’ वाला एक और ट्वीट किया:

पाकिस्तानी मीडिया डॉन के एक पत्रकार सिरिल अल्मेदिया हैं. उन्हें उनकी बेख़ौफ रिपोर्टिंग के लिए कई अवॉर्डस मिले हैं. उन्होंने आधे घंटे तक ठहरे पाकिस्तान के इस बेतरबीत विरोध प्रदर्शन को जिहाद करार दिया. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा कर रहे पाकिस्तान की ‘छवि’ ठीक नहीं दिख रही.

और इन सबके बीच बेनज़ीर भुट्टो और आसिफ अली ज़रदारी की बेटी बख्तावर भुट्टो ज़रदारी भी थीं, जिसका ध्यान जेल से अस्पताल लाए गए अपने पिता पर केंद्रीत था.

उन्होंने अपने ट्वीट में आरोप लगाए कि पुलिस उनकी बहन आसिफा को पिता ज़रदारी से नहीं मिलने दे रही है.

कश्मीर का पूरा भार उन्होंने अपने भाई बिलावल पर छोड़ दिया. बिलावल पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मुखिया हैं.

बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘कश्मीर पर सौदा नामंज़ूर.’

share & View comments