नई दिल्ली: एक सायरन की आवाज़ के साथ शुक्रवार को पाकिस्तान अचानक से दोपहर 12 बजे लगभग पूरी तरह से ठहर गया. ट्रेनें अपने ट्रैक पर रुक गईं, इस्लामाबाद की सारी सड़कों पर लगी ट्रैफिक लाइट 12 बजते ही ‘लाल’ हो गईं. इस बीच पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर का राष्ट्रगान भी बजाया गया.
क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस मौके पर अपने स्पेशल असिस्टेंट फिरदौस आशिक़ अवां के साथ ऑफिस के बाहर खड़े हो गए और इस मुहिम का नेतृत्व किया. अचानक से ठहरे पाकिस्तान से बस एक ही आवाज़ आ रही थी- ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान.’
सोशल मीडिया पर कुछ देर के लिए इससे जुड़ा #KashmirHour ट्रेंड करने लगा. करीब एक घंटे तक पूरा पाकिस्तान भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिए जाने और आर्टिकल 370 को हटाए जाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहा था. बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा 1950 में दिया गया था.
गुरुवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर दुनिया का ध्यान खींचने के लिए #KashmirHour की घोषणा की थी. आज से हर शुक्रवार को पाकिस्तान के लोग इसी तरह आधे घंटे तक खड़े होंगे और यह न्यूयॉर्क में अगले महीने होने वाली यूएन जनरल एसेंबली मीटिंग तक चलेगा.
आज इस मौके पर इमरान खान ने कहा, ‘आज सारा पाकिस्तान, सारे पाकिस्तानी, चाहे वो विद्यार्थी हों या फिर दुकानदार और मजदूर- आज हम सभी कश्मीरियों के लिए खड़े हुए हैं. हमारे कश्मीरी कठिन समय से गुज़र रहे हैं.’ पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक इमरान ने कहा, ‘जबतक कश्मीरियों को आज़ादी नहीं मिल जाती तब तक, अपनी आख़िरी सांस तक हम उनके साथ खड़े हैं.’
میں چاہتا ہوں کہ تمام پاکستانی کشمیری عوام سے یکجہتی کے اظہار اور مقبوضہ کشمیر کے لوگوں کو واضح پیغام بجھوانے کیلئے کہ پوری پاکستانی قوم ان کے ساتھ کھڑی ہے، کل دن 12 بجے سے لیکر 12:30 تک باہر نکلیں۔
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 29, 2019
दिप्रिंट के लिए कॉलम लिखने वाली ब्रिटिश पाकिस्तानी पत्रकार गुल बुखारी भी अभियान पर चुटकी लेने में पीछे नहीं रहीं.
उन्होंने अब तक टीवी की एक महिला एंकर का छोटा सा विडियो ट्वीट किया. काले चश्में वाली महिला एंकर एक ट्रक पर खड़ी थी और गा रही थी- ‘इंडिया जा-जा, कश्मीर से निकल जा.’
Dear India, Pak military has launched our Ghauri Anchor and New ISPR Ghaznavi song and fired it at you. Hai koi jawab, darpoko??? pic.twitter.com/o027d3wiup
— Gul Bukhari (@GulBukhari) August 30, 2019
बुखारी ने चुटकी लेते हुए लिखा- प्रिय भारत, पाकिस्तान की सेना ने अपने गौरी एंकर को लॉन्च कर दिया है और नए आईएसपीआर गज़नवी के गाने को छोड़ दिया है. है कोई जवाब डरपोकों???
इस मौके पर ट्विटर पाकिस्तान का पसंदीदा हथियार था. इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ट्विटर पर सबसे एक्टिव थी. उन्होंने मीडिया स्टार्टअप रेडिफिशस्ट्रीम का एक वीडियो शेयर किया. इस स्टार्टअप ने आरएसएस की तुलना हिटलर के ब्राउन शर्ट्स से की थी.
Today’s generation didn’t saw Hitler and his regime with their own eyes, they have only heard about the stories in history books, but that fact is about to change, as another Hitler rises in the subcontinent..#AllOutForKashmirOnFri #KashmirHour pic.twitter.com/w5AU73ksGN
— PTI (@PTIofficial) August 29, 2019
वित्त मंत्री तैमूर खान झागरा ने आज सुबह लोगो से अपील की थी कि वो #kashmirhour को मनाएं क्योंकि वही लोग जम्मू कश्मीर में आज़ादी से घूम रहे हैं. वहीं समुद्री मामलों के मंत्री अली हैदर ज़ैदी ने इमरान खान की भावना को दोहराया और प्रधानमंत्री मोदी को ‘पूरब का हिटलर’ बताया.
All organizations & institutions under the @MaritimeGovPK will stop work between 12:00 & 12:30 & come out on the streets to show solidarity with our Kashmiri brothers & sisters who are being kept hostage by @narendramodi …. the #Hitler of the East. #KashmirHour
— Ali Haider Zaidi (@AliHZaidiPTI) August 30, 2019
یہ ترانہ مقبوضہ جموں کشمیر میں بھارتی ظلم و بربریت کا شعری بیان ہے۔ وادی جنت نظیر بارود کا ڈھیر بن چکی ہے۔ ہر محاذ پر کشمیریوں کے حق کی آواز بلند کریں گے ۔ #KashmirHour #StandForKashmirOnFri
Link to the video https://t.co/2RF5XEY358 pic.twitter.com/5FOKdBma1r— Firdous Ashiq Awan (@Dr_FirdousPTI) August 29, 2019
जानी मानी पाकिस्तान टीवी एंकर नसीम ज़ेहरा ने ट्वीट किया ‘है हक हमारा आज़ादी.’ और उनका दावा था कि ये स्लोगन इस्लामाबाद के डी-चौक पर गूंज रहा था.
Hai haq humara Azaadi #KashmirWantsFreedom … at D- chowk Islamabad pic.twitter.com/iIMoTHL2jI
— Nasim Zehra (@NasimZehra) August 30, 2019
जाने माने पत्रकार मुशर्रफ ज़ैदी ने अच्छी भीड़ जुटने की बात कही.
Decent response at Blue Area to the call by the PM to come out in solidarity with the people of Occupied Kashmir at noon today. pic.twitter.com/guD9u1gAFR
— Mosharraf Zaidi (@mosharrafzaidi) August 30, 2019
आप लोकप्रिय अभिनेत्री माहिरा खान को तो जानते ही होंगे. उन्होंने शाहरुख खान के साथ भी काम किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘वे इमरान ख़ान के साथ कश्मीर मामले में खड़ी है.’
Standing in solidarity with @ImranKhanPTI and the people of Kashmir. At this time where we pray, hope and stand together for peace. #KashmirHour #StandWithKashmir
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) August 30, 2019
कई और सामान्य नागरिकों को भी कोई रोक नहीं पाया.
ट्रेवल राइटर और रॉयल ज्यॉग्राफिकल सोसाइटी के फेलो सलमान रशीद ने कहा, ‘बस छत पर चढ़ा ये देखने के लिए कि कितने मूर्ख बाहर सड़क पर खड़े है. एक भी नहीं.’ उन्होंने इस में जमकर इस्तेमाल की जाने वाली गाली से अपनी बात ख़तम की.
Just climbed the roof to see how many morons were standing outside on the road. NOT A SOUL. Saalay chootiyon ko chootiya bana rahay hain.
— Salman Rashid (@odysseuslahori) August 30, 2019
रशिद ज़रूर बहुत नाराज़ रहे होंगे क्योंकि उन्होंने एक और ट्वीट किया. ‘तो हमने सायरन बजाए. फिर जिन लोगो के पास कोई काम नहीं था वो सड़क पर आ गए और हंसी ठिठोली करने लगे. क्या सुना हमने, दुष्ट हिंदू और सिखों ने कश्मीर छोड़ दिया है? या फिर वो नालायक चाहते हैं कि हम यही सब अगले हफ्तें भी करें?’
So, we sounded sirens. Then some who had noting better to do stood on the roads and laughed and joked. Do we hear that the evil Hindus and Sikhs have vacated Kashmir? Or do those no-good people want us to repeat this exercise next week too?
— Salman Rashid (@odysseuslahori) August 30, 2019
गुल बुखारी ने ये भी ट्वीट किया कि संसद के बाहर खड़े होने का जैसा कि उन्होंने वादा किया था, इमरान खान ने ‘यू टर्न’ मार लिया. और उनकी जगह लेने के लिए यहां सिनेट के अध्यक्ष और स्पीकर बच गए.
The PM was to stand for Kashmir solidarity outside the parliament building as announced yesterday but just 30 mnts ago the secretary senate during the senate session announced that PM has taken a U turn. Chairman senate and speaker NA would lead at parliament!!#گرمی_میں_خراب
— Gul Bukhari (@GulBukhari) August 30, 2019
गुल बुखारी ने ‘ग़हरे विचारों’ वाला एक और ट्वीट किया:
ہاں بھئی، کشمیر آزاد کروا لیا تم دونوں نے؟ pic.twitter.com/pva85tRxAL
— Gul Bukhari (@GulBukhari) August 30, 2019
पाकिस्तानी मीडिया डॉन के एक पत्रकार सिरिल अल्मेदिया हैं. उन्हें उनकी बेख़ौफ रिपोर्टिंग के लिए कई अवॉर्डस मिले हैं. उन्होंने आधे घंटे तक ठहरे पाकिस्तान के इस बेतरबीत विरोध प्रदर्शन को जिहाद करार दिया. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा कर रहे पाकिस्तान की ‘छवि’ ठीक नहीं दिख रही.
Jihad isn’t a good look for Pak just now… https://t.co/4As0uTUxdh
— cyril almeida (@cyalm) August 30, 2019
और इन सबके बीच बेनज़ीर भुट्टो और आसिफ अली ज़रदारी की बेटी बख्तावर भुट्टो ज़रदारी भी थीं, जिसका ध्यान जेल से अस्पताल लाए गए अपने पिता पर केंद्रीत था.
उन्होंने अपने ट्वीट में आरोप लगाए कि पुलिस उनकी बहन आसिफा को पिता ज़रदारी से नहीं मिलने दे रही है.
Daughter denied visiting her father in hospital. Locked up without trial & conviction but Imran Khan allies welcomed with open arms! World isn’t blind to what is happening under this fascist regime. Better treatment for terrorists than a former elected President in IK’s #Pakistan https://t.co/hQjIQ30TYn
— Bakhtawar B-Zardari (@BakhtawarBZ) August 30, 2019
कश्मीर का पूरा भार उन्होंने अपने भाई बिलावल पर छोड़ दिया. बिलावल पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मुखिया हैं.
Kashmir par sauda na manzoor!
— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) August 30, 2019
बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘कश्मीर पर सौदा नामंज़ूर.’