scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने हालिया भाषणों में भारत के बारे में क्या कहते रहे हैं?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने हालिया भाषणों में भारत के बारे में क्या कहते रहे हैं?

स्व-निर्वासन में 4 साल के बाद पाकिस्तान लौटने पर, पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने भारत के साथ बेहतर संबंधों और व्यापार की वकालत की, साथ ही भारत की आर्थिक वृद्धि की भी प्रशंसा की.

Text Size:

नई दिल्ली: “भारत चंद्रमा पर पहुंच गया है, वहां जी20 की बैठकें होती हैं…और हम देश-दर-देश जाकर एक अरब डॉलर मांग रहे हैं. सितंबर में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के पदाधिकारियों की एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान स्पष्ट रूप से खीझे नवाज शरीफ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूछा, “हमारी गरिमा क्या बची है, यहां तक कि उनकी नजर में भी.”

एक महीने बाद, शरीफ (73) यूनाइटेड किंगडम में अपने स्व-निर्वासन को खत्म करते हुए वापस लौट आए. तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ ने तब से भारत के साथ संबंधों और व्यापार को सामान्य बनाने पर अपना रुख दोहराया है, साथ ही उनकी राय है कि उनके मतभेदों के बावजूद, पाकिस्तान को यह देखना चाहिए कि भारत या बांग्लादेश ने आर्थिक लाभ के मामले में क्या हासिल किया है.

उन्होंने इसी सप्ताह इस्लामाबाद में पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं से कहा, “हमारे पड़ोसी चंद्रमा पर पहुंच गए हैं लेकिन हम अभी तक जमीन से ऊपर भी नहीं उठ पाए हैं.” शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक समस्याओं के लिए भारत, अमेरिका और अफगानिस्तान जिम्मेदार नहीं हैं. “हमने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार ली है.”

पिछले सात दशकों में पाकिस्तान में जितने भी निर्वाचित नेता हुए हैं, उनमें से शरीफ ने खुद को भारत के प्रति सबसे अधिक उदार व्यक्ति के रूप में पेश किया है. 1990 में चंद्रशेखर और उनके बाद नरसिम्हा राव से शुरुआत करते हुए, कभी व्यवसायी रहे शरीफ ने अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी सहित पांच भारतीय प्रधानमंत्रियों के साथ डील किया है.

भारत-पाकिस्तान संबंधों में गतिरोध के लिए शरीफ के चौथे कार्यकाल का क्या मतलब हो सकता है, इस पर पोलिटिकल साइंटिस्ट और लेखिका आयशा सिद्दीका ने दिप्रिंट से कहा: “यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि वह [शरीफ] स्वयं [पाकिस्तान] सेना के एक प्रोडक्ट हैं. उन्हें राजनीतिक जीवन में सेना द्वारा लाया गया था.

सिद्दीका ने कहा, 1988 में प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद बेनजीर भुट्टो ने राजीव गांधी को पाकिस्तान में आमंत्रित किया और परमाणु वार्ता पर बातचीत शुरू की. “वह (शरीफ) कश्मीर समर्थक रुख अपनाने वाले व्यक्ति थे. 1990 तक उन्होंने सेना को चुनौती देनी शुरू कर दी. भारत के बारे में उनकी सोच धीरे-धीरे विकसित हुई.”

पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (तब भुट्टो के नेतृत्व वाली) के बीच राजनीतिक मतभेदों के कारण, 1990 के दशक में शरीफ ने “कश्मीर और भारत पर मध्यमार्गी, सैन्य-समर्थक नीति” अपनाई.

भुट्टो की तरह उन्हें भी एहसास हो गया था कि जब तक वे भारत की समस्या का समाधान नहीं ढूंढ लेते, तब तक वे पाकिस्तानी सेना को अपने कब्जे से नहीं हटा सकते. सिद्दीका ने कहा, “इसका मतलब कश्मीर मुद्दे को हल करना भी था, और इसलिए हम जो देखते हैं वह यह है कि 1999 में, एक बड़ा बदलाव तब स्पष्ट होता है जब वह वाजपेयी को आमंत्रित करते हैं [लाहौर बस यात्रा का संदर्भ].”


यह भी पढ़ेंः भारतीय यात्रियों को ले जा रहे विमान को फ्रांस में रोके जाने पर अधिकारियों के संपर्क में है भारत


नवाज़ शरीफ़ की भारत के प्रति नीति का पता लगाना

नवंबर 1990 में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के एक महीने बाद नवाज़ शरीफ़ की किसी भारतीय समकक्ष के साथ पहली बातचीत हुई थी, जब उन्होंने मालदीव में क्षेत्रीय देशों के एक शिखर सम्मेलन में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात की थी. जैसा कि न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है: “बाद में अलग-अलग साक्षात्कारों में, हर एक ने कहा कि वह संबंधों को सुधारने के लिए दूसरे के दृढ़ संकल्प से काफी प्रभावित हुए है.”

तीन साल बाद, 1993 में, पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति गुलाम इशाक खान ने भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के आरोपों का हवाला देते हुए शरीफ की सरकार को बर्खास्त कर दिया.

इसके बाद 1997 में शरीफ सत्ता में लौटे, जिसके बाद उन्होंने भारत के साथ मेल-मिलाप की कोशिशें दोगुनी कर दीं. एक राजनेता के रूप में वाजपेयी की कुशलता के साथ इसकी परिणति फरवरी 1999 में लाहौर की ऐतिहासिक बस यात्रा के रूप में हुई.

हालांकि, उस वर्ष के अंत में जनरल परवेज़ मुशर्रफ के नेतृत्व में सैन्य तख्तापलट में शरीफ को अपदस्थ किए जाने के बाद शांति प्रक्रिया एक बार फिर रुक गई.

2011 में साउथ एशिया फ्री मीडिया एसोसिएशन (एसएएफएमए) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए, शरीफ ने कहा था: “जब वह (वाजपेयी) आए, तो यह पाकिस्तान और हिंदुस्तान के लिए एक ऐतिहासिक दिन था. अपने आगमन पर, उन्होंने [शांति की] इच्छा व्यक्त की, और ईमानदारी से बात की. मैं उनकी सच्चाई से प्रभावित हुआ.”

उसी कार्यक्रम में उन्होंने अपनी भारत के प्रति नीति के आधार का विस्तार से वर्णन किया. “हमारे बीच एक सीमा है. हम एक ही समाज के सदस्य हैं, एक ही पृष्ठभूमि, संस्कृति और यहां तक कि व्यंजन और सब्जियां भी साझा करते हैं. आपकी तरह हम भी आलू गोश्त खाते हैं… इन सभी चीजों को देखते हुए जो हमारे बीच आम हैं, हमें लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों को सुलझाने के अलावा एक-दूसरे के साथ व्यापार करना चाहिए और अपना बुनियादी ढांचा विकसित करना चाहिए.’

जून 2013 में सत्ता में लौटने के बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में, शरीफ ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार “भारत सहित सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहती है, क्योंकि किसी राष्ट्र की प्रगति और विकास पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों से गहराई से जुड़ा हुआ है.”

एक साल बाद, शरीफ भारत में किसी होने वाले प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पहले पाकिस्तानी नेता के रूप में भारत आए. मोदी ने भी 2015 में शरीफ की पोती की शादी में शामिल होने के लिए लाहौर की अचानक यात्रा करके उसी तरह का संकेत दिया. यात्रा के बाद, शरीफ ने ईद के मौके पर मोदी को आम का एक डिब्बा भी भेजा.

उस वर्ष बाद में, संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में, शरीफ ने भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के लिए चार सूत्री “नई शांति पहल” का प्रस्ताव रखा. कथित तौर पर पीएमएल-एन प्रमुख ने उसी समय अपने निकटतम सहयोगियों से भी कहा कि “अतीत को खोदने के बजाय भारत के साथ बातचीत को प्रोत्साहित करें.”

फरवरी 2017 में, उन्होंने तुर्की के अंकारा की यात्रा के दौरान संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी 2013 के चुनाव अभियान के दौरान भी “भारत को कोसने” पर अड़ी नहीं थी. उन्होंने कहा था, ”दोनों देशों को अच्छे संबंध बनाए रखने चाहिए और एक-दूसरे के खिलाफ साजिशों में शामिल होने से बचना चाहिए.”

बाद में उसी साल, उनका कार्यकाल तीसरी बार पहले ही खत्म हो गया, जब पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के आलोक में उन्हें 10 साल के लिए सार्वजनिक पद संभालने से अयोग्य घोषित कर दिया. इसके बाद शरीफ को भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी ठहराया गया और वह अपनी सजा के दौरान ही उन्हें 2019 में मे मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए यूके की यात्रा करने की अनुमति दी गई थी.

इस साल अक्टूबर में पाकिस्तान लौटने से पहले उन्होंने ब्रिटेन में आत्म-निर्वासन में चार साल बिताए. लाहौर लौटने पर, उन्होंने मीनार-ए-पाकिस्तान में अपने ‘घर वापसी’ जलसे के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ से कहा कि अगर देश “अपने पड़ोसियों के साथ लड़ता रहेगा” तो “विकास नहीं कर सकता”.

उन्होंने घोषणा की, “मैं विकास में विश्वास करता हूं, बदले में नहीं.”

यह पूछे जाने पर कि भारत के लिए शरीफ के प्रस्तावों ने रावलपिंडी में जीएचक्यू के साथ उनके समीकरण को कैसे प्रभावित किया होगा, आयशा सिद्दीका ने कहा कि मोदी के साथ “सीधे लिंक बनाना” शरीफ की ओर से एक “गलती” थी, खासकर तब जब पाकिस्तान में इस पहल को सैन्य प्रतिष्ठान “नियंत्रण” करना चाहता था.

क्या भारत की आर्थिक वृद्धि और स्वतंत्र विदेश नीति की शरीफ की प्रशंसा अगले साल उनकी पार्टी की चुनावी संभावनाओं को प्रभावित करेगी? उन्होंने कहा कि इसकी संभावना नहीं है क्योंकि ”यह भावना पाकिस्तान की सड़कों पर गूंजती है.”

सिद्दीका ने कहा, सैन्य नेतृत्व भी इसे समझता है. “इसमें कुछ भी अजीब नहीं है. इमरान खान ने भी ऐसा किया है.”

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः लाल सागर में भारतीय ध्वज वाले तेल टैंकर पर हूती विद्रोहियों ने ड्रोन से हमला किया : अमेरिका


 

share & View comments