scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमविदेशउकसावे की कार्रवाई से हम नहीं डरने वाले:पुर्तगाल में पाकिस्तानी विरोध के बाद भारतीय मिशन ने कहा

उकसावे की कार्रवाई से हम नहीं डरने वाले:पुर्तगाल में पाकिस्तानी विरोध के बाद भारतीय मिशन ने कहा

Text Size:

लिस्बन, 19 मई (भाषा) पुर्तगाल स्थित भारतीय दूतावास ने यहां उसके ‘चांसरी भवन’ (कार्यालय) के बाहर एक पाकिस्तानी समूह द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने के मद्देनजर कहा है कि भारत ‘‘हताशा में की गई उकसावे की कार्रवाई से डरने वाला नहीं है।’’

दूतावास ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि उसने ‘‘कायरतापूर्ण’’ विरोध प्रदर्शन का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ दृढ़ता से जवाब दिया।

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में किए गए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचों पर सटीक हमले किए थे।

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘पुर्तगाल में भारत के दूतावास ने हमारे कार्यालय के पास पाकिस्तान द्वारा आयोजित कायरतापूर्ण विरोध प्रदर्शन का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ दृढ़ता से जवाब दिया।’’

उसने कहा, ‘‘भारत हताशा में की गई इस तरह की उकसावे भरी कार्रवाई से नहीं डरेगा। हमारा संकल्प अटल है।’’

पोस्ट में दूतावास की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुर्तगाल सरकार और पुलिस के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया है।

पुर्तगाल में भारत के राजदूत पुनीत कुंडल ने ‘एक्स’ पर एक अन्य ‘पोस्ट’ में कहा कि प्रदर्शनकारियों को ‘‘हमारी ओर से मौन लेकिन मजबूत एवं दृढ़ संदेश मिला कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दूतावास के सभी अधिकारी इस दृष्टिकोण पर अडिग थे।’’

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत द्वारा सटीक हमले किए जाने के बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया था। ड्रोन और मिसाइल हमले चार दिनों तक जारी रहने के बाद भारत और पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई समाप्त करने को लेकर 10 मई को सहमति बनी।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments