scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमविदेशहम अपनी धरती का इस्तेमाल ‘शत्रुतापूर्ण’ ताकतों को पड़ोसियों के खिलाफ नहीं करने देंगे: नेपाल

हम अपनी धरती का इस्तेमाल ‘शत्रुतापूर्ण’ ताकतों को पड़ोसियों के खिलाफ नहीं करने देंगे: नेपाल

Text Size:

काठमांडू, आठ मई (भाषा) नेपाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर ‘बेहद चिंतित’ है। उसने जोर देकर कहा कि हिमालयी राष्ट्र अपनी धरती का इस्तेमाल ‘शत्रुतापूर्ण’ ताकतों द्वारा पड़ोसियों के खिलाफ नहीं होने देगा।

नेपाल के विदेश मंत्रालय की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत द्वारा बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पंजाब प्रांत में नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस हमले में एक नेपाली नागरिक समेत 26 लोग मारे गए थे।

बयान में कहा गया है, ‘‘नेपाल सरकार पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से बहुत चिंतित है, जिसमें एक नेपाली नागरिक की भी जान चली गई।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘इस दुखद समय में नेपाल और भारत एकजुटता के साथ खड़े रहे। दोनों देश दुख और पीड़ा में एकजुट रहें।’’

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments