scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमविदेशहमने इमरान खान के भांजे को गिरफ्तार किया है: लाहौर पुलिस

हमने इमरान खान के भांजे को गिरफ्तार किया है: लाहौर पुलिस

Text Size:

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 22 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को पुष्टि की कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भांजे शाहरेज खान को नौ मई, 2023 के दंगों के मामलों में गिरफ्तार किया गया है, ना कि उनका अपहरण किया गया है जैसा कि दावा किया गया था।

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में दावा किया था कि शाहरेज खान का उनके घर से अपहरण कर लिया गया।

डीआईजी जांच जीशान रजा ने एक बयान में कहा, ‘‘पंजाब पुलिस ने शाहरेज खान को गिरफ्तार कर लिया है। वह नौ मई के मामलों में वांछित थे और उनको आज अदालत में पेश किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोग किसी भी तरह की नरमी के हकदार नहीं हैं।’’

इमरान खान के करीबी सहयोगी जुल्फी बुखारी ने बृहस्पतिवार देर रात कहा, ‘‘साधारण कपड़ों में कायरों ने अलीमा खानम (इमरान की बहन) के घर पर हमला किया। उन्होंने बेचारे कर्मचारियों को पीटा और उनके बेटे शाहरेज खान का अपहरण कर लिया, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये क्रूर फासीवाद की गिरावट का नया रिकॉर्ड है। हम इस भयावह कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। यह शर्मनाक और कायरतापूर्ण कृत्य है।’’

पीटीआई ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय एथलीट शाहरेज खान को उनके घर के दरवाजे तोड़कर उनके शयन कक्ष से अगवा कर लिया गया, नौकरों के साथ क्रूर हिंसा की गई और कमरे में जबरन घुसकर शाहरेज खान को उनके दो मासूम बच्चों के सामने प्रताड़ित किया गया।’’

अलीमा खान सैन्य प्रतिष्ठान की खुलकर आलोचना करती रही हैं।

इससे पहले, उन्होंने मीडिया को बताया था कि इमरान खान ने अपनी पार्टी के सदस्यों से कहा था कि अगर जेल में उनको कुछ भी होता है, तो वे इसके लिए पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को जिम्मेदार ठहराएं।

क्रिकेटर से राजनेता बने 72 वर्षीय इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं, क्योंकि उन पर कई मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इमरान खान के दूसरे भतीजे हसन नियाजी को नौ मई, 2023 से संबंधित मामले में सैन्य अदालत ने दोषी ठहराया है, जब खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिन्ना हाउस (लाहौर स्थित कोर कमांडर हाउस), मियांवाली एयरबेस और लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद स्थित आईएसआई भवन सहित एक दर्जन सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की थी।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments