scorecardresearch
Monday, 14 April, 2025
होमविदेशहम भी ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसी पहल पर विचार कर सकते हैं: स्लोवाकिया के राष्ट्रपति

हम भी ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसी पहल पर विचार कर सकते हैं: स्लोवाकिया के राष्ट्रपति

Text Size:

(अभिषेक शुक्ला)

ब्रातिस्लावा, 11 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की सराहना करते हुए स्लोवाकिया के राष्ट्रपति पीटर पेलेग्रिनी ने कहा कि उन्हें यह योजना पसंद आयी है और उनका देश भी ऐसी पहल पर विचार कर सकता है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्लोवाकिया की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को नित्रा में एक पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान पेलेग्रिनी को इस अभियान के बारे में बताया। नित्रा स्लोवाकिया का सबसे पुराना शहर और ‘‘सभी शहरों की जननी’’ माना जाता है।

ब्रातिस्लावा से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित इस शहर में ‘टाटा मोटर्स जेएलआर संयंत्र’ है, जो स्लोवाकिया में किसी भारतीय कंपनी द्वारा किया गया सबसे बड़ा निवेश है।

दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने संयंत्र का दौरा करने के बाद एक सार्वजनिक उद्यान में स्लोवाक गणराज्य के राष्ट्रीय वृक्ष लिंडेन का पौधा लगाया। नित्रा शहर के महापौर मारेक हट्टास भी इस मौके पर मौजूद थे।

इस दौरान मुर्मू ने प्रधानमंत्री मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल का जिक्र किया, जिसमें एक पेड़ मां के नाम पर लगाने की अपील की गयी है।

विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने कहा, ‘‘उन्होंने (मुर्मू ने) स्लोवाक गणराज्य के राष्ट्रपति को इस पहल के बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने (पेलेग्रिनी) कहा कि … उन्हें यह बहुत दिलचस्प लगा। उन्होंने कहा कि स्लोवाकिया भी इस तरह की पहल करने पर विचार कर सकता है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों से अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने की अपील की थी और नयी दिल्ली के एक उद्यान में पीपल का पेड़ लगाया था।

मोदी ने देशवासियों के साथ-साथ विश्व भर के लोगों से आग्रह किया था कि वे अपनी मां के साथ या उनके नाम पर एक पेड़ लगाएं, जो आपकी ओर से उनके लिए एक अनमोल उपहार होगा।

राष्ट्रपति ने बाद में एक कार्यक्रम में 6000 लोगों की संख्या वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की, जहां उन्होंने उनसे देश का ब्रांड एंबेसडर बनने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में यहां भारतीय समुदाय की संख्या चार गुना बढ़ गई है।

मुर्मू ने कहा कि बुनियादी ढांचा विकास संबंधी भारत की रणनीति का मूल है तथा गति शक्ति, भारतमाला, सागरमाला और ‘स्मार्ट सिटी’ जैसी परिवर्तनकारी पहलों के माध्यम से प्रगति की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पहल आयात निर्भरता को कम करके और नवोन्मेष को बढ़ावा देकर भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र में बदल रही है।

मुर्मू ने कहा, ‘‘हमारे युवाओं ने भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ‘स्टार्टअप’ केंद्र बना दिया है और भारत अब ई-कॉमर्स, एआई और कई अन्य क्षेत्रों के लिए एक वैश्विक केंद्र बन गया है।’’

भाषा रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments