scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमविदेशतीन दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंचे वांग यी

तीन दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंचे वांग यी

Text Size:

काठमांडू, 25 मार्च (भाषा) चीन के विदेश मंत्री वांग यी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर शुक्रवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे। वांग की यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।

वांग एक स्टेट काउंसलर भी हैं। वह अपने नेपाली समकक्ष नारायण खड़का के निमंत्रण पर काठमांडू की यात्रा पर आये हैं। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष देउबा के पिछले साल जुलाई में रिकॉर्ड पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से किसी उच्च पदस्थ चीनी अधिकारी की नेपाल की यह पहली यात्रा है।

‘माईरिपब्लिका’ अखबार ने बताया कि नयी दिल्ली से यहां पहुंचे वांग ने पाकिस्तान से अपनी यात्रा शुरू की। वांग ने उसके बाद अफगानिस्तान और भारत की अघोषित यात्रा की। काठमांडू में अपने प्रवास के दौरान, वह नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से भी मुलाकात करेंगे। दोनों पक्ष आर्थिक और तकनीकी सहायता पर कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

यात्रा की तैयारियों के बारे में जानकारी रखने वाले अधिकारियों का हवाला देते हुए, ‘काठमांडू पोस्ट’ ने कहा कि वांग की यात्रा के दौरान नेपाल को तकनीकी और आर्थिक सहायता से संबंधित 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है।

चीन के शीर्ष राजनयिक की यात्रा को बहुत रुचि के साथ देखा जाता है क्योंकि यह 50 करोड़ अमरीकी डालर के मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन (एमसीसी) कॉम्पैक्ट समझौते के संसदीय अनुसमर्थन के तुरंत बाद हो रही है। सूत्रों ने कहा कि चीन नहीं चाहता कि नेपाल एमसीसी समझौते की पुष्टि करे।

प्रमुख राजनीतिक दलों के उच्च पदस्थ नेताओं ने रेखांकित किया है कि वांग की यात्रा को नेपाल और चीन के बीच संबंधों को सुधारने के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

वांग की यात्रा के दौरान, चीनी पक्ष ने ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव प्रोजेक्ट’ कार्यान्वयन समझौते को अंतिम रूप देने की इच्छा व्यक्त की है। दोनों पक्षों के परियोजना कार्यान्वयन योजना के मूलपाठ पर सहमत होने की उम्मीद है, जो बीआरआई परियोजनाओं के निष्पादन का मार्ग प्रशस्त करेगा।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments