(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, तीन मई (भाषा) सिंगापुर के मतदाताओं ने शनिवार को आम चुनावों में बड़ी संख्या में मतदान किया। इस चुनाव के जरिये सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) वैश्विक अर्थव्यवस्था की प्रतिकूल परिस्थितियों और व्यवधानों के बीच नया जनादेश प्राप्त करना चाहती है।
इस चुनाव को प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की पहली अहम परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने पिछले वर्ष पदभार ग्रहण किया था। वह पीएपी का नेतृत्व कर रहे हैं, जो स्वतंत्रता के बाद से सिंगापुर पर शासन कर रही है। पार्टी को उम्मीद है कि वह और बड़े जनादेश के साथ सत्ता में वापसी करेगी।
यहां के निर्वाचन विभाग (ईएलडी) ने बताया कि सिंगापुर के मतदाताओं ने देश की भावी राजनीतिक तस्वीर तय करने के लिए 1,240 मतदान केंद्रों पर 97 संसदीय सीटों में से 92 के लिए मतदान किया। देश में 27,58,846 पंजीकृत मतदाता हैं।
सिंगापुर में 1948 में हुए पहले आम चुनाव के बाद से यह 19वां आम चुनाव है। द्विपीय देश को 1965 में आजादी मिली थी और तब से यह 14वां आम चुनाव था। स्वतंत्रता के बाद से ही पीएपी देश की सत्ता पर काबिज है।
वोंग (52) ने पिछले साल मई में नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने यह पद ली सीन लूंग द्वारा लगभग दो दशक के बाद प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद ग्रहण किया।
चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे सिंगापुर में मतदान आधिकारिक रूप से बंद हो गया। इसी के साथ देश के 14वें आम चुनाव में 12 घंटे तक चला मतदान संपन्न हो गया।
मतगणना रविवार सुबह तक जारी रहने की उम्मीद है।
विपक्षी राजनीतिक दलों ने जोरदार प्रचार किया और जीवनयापन और आवास की उच्च लागत के साथ-साथ श्रमशक्ति की कमी वाले सिंगापुर में अर्थव्यवस्था के लगभग सभी क्षेत्रों में विदेशियों की बढ़ती उपस्थिति से संबंधित मुद्दे उठाए।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.