scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशयूक्रेन मामले के मद्देनज़र अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ ने पुतिन को मानद अध्यक्ष के पद से निलंबित किया

यूक्रेन मामले के मद्देनज़र अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ ने पुतिन को मानद अध्यक्ष के पद से निलंबित किया

अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ ने ये फैसला रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मानद अध्यक्ष के पद से निलंबित कर दिया है.

अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ ने रविवार को अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘यूक्रेन में चल रहे युद्ध को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ व्लादिमीर पुतिन को अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ के मानद अध्यक्ष और राजदूत के पद से निलंबित करता है.’

अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ ने ये फैसला रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद किया है.

69 वर्षीय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया के सबसे फिट राष्ट्राध्यक्षों में से एक हैं. पुतिन बचपन से ही जूडो सीखते आए हैं और वो जूडो में ब्लैक बेल्ट हैं. उन्हें मार्शल आर्ट का शौकीन माना जाता हैं. जूडो करते हुए उनके कई वीडियो भी मौजूद हैं.

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने को आज चार दिन हो चुके हैं. इस बीच रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की को बेलारूस में बातचीत का न्योता भी दिया लेकिन जेलेंस्की ने इससे इनकार कर दिया. जेलेंस्की का कहना है कि वो बेलारूस की जगह दूसरी जगह पर बातचीत करने को तैयार हैं.

रूस पर अमेरिका, यूके सहित कई देशों ने प्रतिबंध लगाए हैं और यूएनएससी में भी रूस के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया था लेकिन वो पास नहीं हो सका. मतदान के दौरान भारत, यूएई और चीन गैरहाजिर रहे वहीं रूस ने प्रस्ताव के खिलाफ वीटो किया. हालांकि अमेरिका और अन्य देश इस मामले को संयुक्त राष्ट्र महासभा ले जाने की तैयारी में हैं जहां वीटो नहीं किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: महिला MP के बाद पूर्व मिस ग्रैंड यूक्रेन अनास्तासिया लेना ने ‘हाई हील्स’ को छोड़कर पहने ‘लड़ाकू बूट्स’


 

share & View comments