scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमविदेश'रूस को हराना असंभव', बाइडन के कीव दौरे के एक दिन बाद पुतिन ने कहा- यूक्रेन हमें कभी नहीं हरा सकता

‘रूस को हराना असंभव’, बाइडन के कीव दौरे के एक दिन बाद पुतिन ने कहा- यूक्रेन हमें कभी नहीं हरा सकता

पुतिन ने साल भर चलने वाले युद्ध को जारी रखने की कसम खाते हुए कहा कि सेना के सामने आने वाली सभी परेशानियों को रूस हल कर लेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति के कीव दौरे के एक दिन बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, अमेरिका के नेतृत्व वाला नाटो इस गलत धारणा को हवा दे रहा है कि युद्ध में यूक्रेन रूस को हरा सकता है.

पुतिन ने साल भर चलने वाले युद्ध को जारी रखने की कसम खाते हुए कहा कि सेना के सामने आने वाली सभी परेशानियों को रूस हल कर लेगा.

बता दें कि पुतिन ने यह चेतावनी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के यूक्रेन दौरे के एक दिन दिया है.

पुतिन ने कहा कि रूस ने युद्ध से बचने के लिए वह सब कुछ किया जो वह कर सकता था, लेकिन पश्चिम ने अराजकता और युद्ध का बीज बोकर दुनिया भर के कई क्षेत्रों में जिन्न को बोतल से बाहर निकाल दिया है.

पुतिन ने कहा, ‘रूस को हराना असंभव है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पुतिन ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों को बताया कि 24 फरवरी, 2022 को हुए हमले के बाद से, रूस ने युद्ध में कई उलटफेर का सामना किया है, लेकिन अभी भी यूक्रेन का पांचवां हिस्सा रूस के कब्जे में है.

पुतिन का निर्धारित भाषण सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की कीव यात्रा के कारण रद्द कर दिया गया था. कीव में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को पश्चिम के समर्थन की पुष्टि की और कहा, ‘युद्ध एक साल बाद, कीव खड़ा है, यूक्रेन खड़ा है और लोकतंत्र खड़ा है.’

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि ‘मैंने पहले ही कई बार कहा है कि यूक्रेन के लोग कीव शासन और उसके पश्चिमी अधिपतियों के बंधक बन गए हैं, जिन्होंने राजनीतिक, सैन्य और आर्थिक अर्थों में इस देश पर प्रभावी रूप से कब्जा कर लिया है. आज का यूक्रेन अनिवार्य रूप से राष्ट्रीय हितों की नहीं बल्कि तीसरे देशों की सेवा करता है.’

पुतिन ने कहा कि वह यह संबोधन ऐसे समय में कर रहे हैं जब उनके देश के लिए एक कठिन और ऐतिहासिक समय है. उन्होंने कहा हमारे देश और हमारे लोगों के भविष्य को आकार देना हम पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.

उन्होंने कहा कि पश्चिम रूसियों को परेशान करना चाहता है, लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी नहीं होगा. ‘रूस की अर्थव्यवस्था और प्रबंधन जितना उन्होंने सोचा था उससे कहीं अधिक मजबूत है.’


यह भी पढ़ें: ‘आपके मुल्क से चलाया जाता है आतंकवाद’, जावेद अख्तर ने लाहौर में फैज़ महोत्सव में पाकिस्तान को कोसा


share & View comments