scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशअटलांटा में एक्टिविस्ट को गोली मारने के विरोध में हिंसक हुआ प्रदर्शन, छह अरेस्ट

अटलांटा में एक्टिविस्ट को गोली मारने के विरोध में हिंसक हुआ प्रदर्शन, छह अरेस्ट

आंदोलनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि टेरान एक 'वन रक्षक' था जो पर्यावरणीय नस्लवाद से लड़ने के लिए काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि वह 'बहुत स्मार्ट और देखभाल करने वाला' शख्स था.

Text Size:

नई दिल्ली: सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार अटलांटा में शनिवार शाम एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कम से कम छह लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो पुलिस की गोलीबारी में एक पर्यावरण कार्यकर्ता की मौत के बाद शुरू हुआ था.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, अटलांटा के पुलिस प्रमुख डारिन शिरबौम ने कहा कि प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे लेकिन भीड़ के भीतर एक समूह ने बाद में अपने अवैध कार्यों करना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि इस दौरान भीड़ ने खिड़कियां भी तोड़ दीं और पुलिस क्रूजर पर हमला भी किया.

अटलांटा अमेरिकी राज्य जॉर्जिया की राजधानी है. यह सबसे अधिक आबादी वाला शहर है और इसकी आबादी लगभग 4.96 लाख है.

प्रमुख ने आगे कहा कि पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था और इस बात की जांच जारी है कि क्या वह कोई अन्य अवैध गतिविधि में शामिल थे. सीएनएन के अनुसार, तीन व्यवसायों की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है.

सोशल मीडिया पर एक फुटेज में डाउनटाउन क्षेत्र में एक पुलिस क्रूजर को आग लगाते हुए देखा जा सकता है. वहीं, सीएनएन से एफिलिएटेड डब्लूएएनएफ के वीडियो में वेल्स फार्गो बैंक में टूटी हुई खिड़कियां दिखाई दीं.

यह विरोध प्रदर्शन 90 मिलियन अमरीकी डॉलर में बनें 85 एकड़ की कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण सुविधा के खिलाफ हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने इसे ‘कॉप सिटी’ करार दिया है. विरोध प्रदर्शन तब ज्यादा तेज हो गया जब इस प्रशिक्षण केंद्र स्थल के पास एक 26 वर्षीय कार्यकर्ता की पुलिस द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई.

सीएनएन ने बताया कि बुधवार को कार्यकर्ता की घातक पुलिस गोलीबारी सुबह में हुई जब अधिकारी प्रदर्शन स्थल से लोगों को हटा रहे थे.

मारे गए कार्यकर्ता की पहचान मैनुअल एस्टेबन पेज़ टेरान के रूप में हुई थी.

आंदोलनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि टेरान एक ‘वन रक्षक’ था जो पर्यावरणीय नस्लवाद से लड़ने के लिए काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि वह ‘बहुत स्मार्ट और देखभाल करने वाला’ शख्स था.

टेरान की मां ने शनिवार रात सीएनएन को बताया कि वह टेरान की मौत से नाराज और शक्तिहीन महसूस कर रही हैं.

उन्होंने कहा ‘उन पर हमला किया गया था.’

बेल्किस टेरान ने सीएनएन को बताया, ‘वह हिंसक व्यक्ति नहीं था. वह शांतिवादी था. वह मुझे हर समय यही बताता था. वह कहता था कि वो एक जानवर को भी नहीं मारेगा.’

उन्होंने कहा, ‘टेरान का टोर्टुगुइटा नाम कछुआ संरक्षण के लिए उनके प्यार के कारण पड़ा था.’


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की अमन की बात पर सबसे अच्छा जवाब यही हो सकता है कि भारत कोई जवाब न दे


share & View comments