scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमविदेशपोप फ्रांसिस के निधन के बाद फिल्म ‘कॉन्क्लेव’ के दर्शकों की संख्या में भारी वृद्धि

पोप फ्रांसिस के निधन के बाद फिल्म ‘कॉन्क्लेव’ के दर्शकों की संख्या में भारी वृद्धि

Text Size:

लॉस एंजिलिस, 23 अप्रैल (भाषा) पोप फ्रांसिस के निधन के बाद नए पोप के चयन पर आधारित फिल्म ‘कॉन्क्लेव’ के दर्शकों की संख्या में 283 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ‘ल्यूमिनेट’ ने यह जानकारी दी।

पोप फ्रांसिस जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो का सोमवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

वर्ष 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘कॉन्क्लेव’ की कहानी नए पोप के चयन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस साल की शुरुआत में पीटर स्ट्रॉगन को रूपांतरित पटकथा श्रेणी में ऑस्कर भी मिला था।

ओटीटी मंच के दर्शकों की निगरानी करने वाली एजेंसी ‘ल्यूमिनेट’ के अनुसार ‘कॉन्क्लेव’ विभिन्न पीवीओडी (प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड) मंच पर उपलब्ध है और वर्तमान में दर्शकों के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर प्रसारित की जा रही है।

इस फिल्म को 20 अप्रैल को लगभग 18 लाख मिनट देखा गया और 21 अप्रैल के अंत तक यह आंकड़ा 69 लाख मिनट तक पहुंच गया।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments