scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमविदेशअमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को शुरुआती बढ़त, ट्रंप ने कहा- हम पूरे देश में कुछ अच्छा देख रहे हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को शुरुआती बढ़त, ट्रंप ने कहा- हम पूरे देश में कुछ अच्छा देख रहे हैं

व्हाइट हाउस में बाइडेन और ट्रंप में से जो भी पहुंचेगा, उसे 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ में से कम से कम 270 में जीत दर्ज करनी होगी.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार रात मतगणना शुरू हो गयी और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विरुद्ध शुरुआती बढ़त बनाए हुए हैं.

वेस्ट कोस्ट में कई राज्यों में मतदान अभी समाप्त नहीं हुआ है. वहीं देश के कुछ अन्य हिस्सों के राज्यों में मतगणना देर शाम मतदान समाप्त होने के बाद शुरू हुई है.

व्हाइट हाउस में बाइडेन और ट्रंप में से जो भी पहुंचेगा, उसे 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ में से कम से कम 270 में जीत दर्ज करनी होगी.

शुरुआती रुझान में बाइडेन 85 और ट्रंप 61 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ जीत चुके हैं. विशेषज्ञों के अनुसार बाइडेन की जीत की अपार संभावनाएं हैं जबकि ट्रंप की संभावनाएं कम हैं.

दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के लिए मशक्कत कर रहे ट्रंप ने एक ट्वीट में परिणाम को लेकर विश्वास जताते हुए लिखा, ‘हम पूरे देश में वास्तव में कुछ अच्छा देख रहे हैं. शुक्रिया.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वह व्हाइट हाउस से परिणामों पर नजर रख रहे हैं. इसके लिए व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने करीब 250 चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया है.

विशेषज्ञों के अनुसार नॉर्थ कैरोलाइना, ओहायो और पेनसिल्वेनिया की भूमिका नतीजों में अहम हो सकती है.

समाचार एजेसी रियोटर्स के मुताबिक जो बाइडेन ने न्यू मैक्सिको, न्यू हैम्पशायर, न्यूयार्क, न्यू जर्सी, मैरीलैंड, वरमोंट, डेलावेयर, कोलोराडो ममें जीत हासिल कर ली है.

वहीं मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेबरास्का, लूसाना, साउथ कैरोलाइना, अलाबामा, साउथ डकोटा, वेस्ट वर्जीनिया, इंडियाना में जीत हासिल की है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया, जावड़ेकर ने कहा- इमरजेंसी की तरह ही महाराष्ट्र सरकार की कार्यवाही


 

share & View comments